
dizlaw - khoya sitara (romanized) كلمات أغنية
Loading...
[verse 1]
क्या हो तुम, वो जो आती हो मेरे ख़यालों में
क्या हो तुम, वही बताओ ना
क्यों ढूंढूं मैं तुम्हें हर घड़ी
ये जान के भी, हो तुम जो हो लापता
[hook]
क्या हो तुम —
खोया सितारा
जिसे ढूंढता हूँ मैं इन बादलों में
और न मैं सोया
बस हूँ खोया
तेरे मिल जाने के इन ख़्वाबों में
[verse 2]
तुमको देखूं ना तो लगता है मैं खाली किताब हूँ
इन कोरे कागज़ों को सजाओ ना
लफ़्ज़ कम पड़े हैं तारीफ़ों की बातें तुम में इतनी यूँ
जो डर लगे मुझे तुम जाओगी अब मुझसे इतनी दूर
अब जो मैं सोचूं
खुद से पूछूं
तो लगे तुम्हारे आते ही हसीं आसमां
मैं खुल के बोलूं, ना सोचूं इक पल
मिला मुझे जो खोया था आवारा
[hook]
हाँ, हो तुम खोया सितारा
जिसे ढूंढता था मैं इन बादलों में
और न मैं सोया, बस था खोया
तेरे मिल जाने के इन ख़्वाबों में
كلمات أغنية عشوائية
- battiato franco - gestillte sehnsucht (nostalgia placata) كلمات أغنية
- battiato franco - gente in progresso كلمات أغنية
- battiato franco - frammenti كلمات أغنية
- battiato franco - fogh in nakhal (sulle palme) كلمات أغنية
- battiato franco - fetus كلمات أغنية
- battiato franco - fenomenologia كلمات أغنية
- battiato franco - el mito del amor كلمات أغنية
- battiato franco - di passaggio كلمات أغنية
- battiato franco - delenda carthago كلمات أغنية
- battiato franco - cuccurucucu كلمات أغنية