kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

dizlaw - jahanpana كلمات أغنية

Loading...

[dizlaw “jahanpana” के बोल]

[intro]
माशूका?
मुझे क्या पता, यार
मैं_मैं तो जंग लड़ने में व्यस्त था
वो, वो, शायद, शायद वो
वो, वो, वो जहाँपनाह के साथ तो नहीं गई ना?

[chorus]
बात सुनना, जो कहा_सुना वो छोड़
और बात बता जो कल हुआ
ये दिल नहीं है मानता, बस रात भर सताए मुझे
हो गया मैं गुमशुदा, वो बोले मुझे जहाँपनाह (वो बोले मुझे जहाँपनाह)
मैं बोलूँ उसे माशूका (मैं बोलूँ उसे माशूका)

[verse 1]
ये चलते राहे, मेरा पेशा करता घुड़सवारी
ये कल भी राही, मैंने जंग तो पहले से ही हारी
आगे करता नहीं सिपाही को खड़ा कभी मैं
फिर भी हारा तू और छीनी मैंने तेरी रानी
ओ, प्यादे तेरी औकात क्या?
झुंड में आए फिर भी तुमने मुझको रोका क्या?
तेरी रानी से मिला तुझे ही धोखा
ये हार के ही रूप में दिया घिनौना तोहफ़ा तो
[chorus]
बात सुनना, जो कहा_सुना वो छोड़
और बात बता जो कल हुआ
ये दिल नहीं है मानता, बस रात भर सताए मुझे
हो गया मैं गुमशुदा, वो बोले मुझे जहाँपनाह (वो बोले मुझे जहाँपनाह)
मैं बोलूँ उसे माशूका (मैं बोलूँ उसे, मैं बोलूँ उसे)

[verse 2]
ओ_हो, दरबारों में ये चरित्र का दाग लेके
जी रही हो तुम भी ऐसी कोई आग लेके
सोचो मत ये लोग आके तुमसे क्या कहेंगे
कहने वाले कह चुके और मर गए जो सहते
डर बना है, डर बना रहे
साथ हो हम तो सर खड़ा रखे
लड़खड़ाते एक कदम तेरे
मारे हमको कल्पना रहे

[chorus]
बात सुनना, जो कहा_सुना वो छोड़
और बात बता जो कल हुआ
ये दिल नहीं है मानता, बस रात भर सताए मुझे
हो गया मैं गुमशुदा, वो बोले मुझे—
जहाँपनाह, जहाँपनाह हूँ मैं
वो बोले मुझे जहाँपनाह

[outro]
oh, ayy, ayy
जहाँपनाह

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...