kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

dizlaw - jaani (romanized) كلمات أغنية

Loading...

[hook]
जानी जो जाओगी
कब आओगी यहाँ
कितना सताओगी
बता भी दो ज़रा
शामें सजाओगी
या ठहरोगी वहाँ
मिलने ना आई तो
मैं आउं उधर सुबह

[verse 1]
वक़्त है गुज़र रहा
नज़र में तुम ना आए
आँखे ढूंढे तेरे निशान

पूछूँ पता तेरे घर का मैं ओ_जानी
सीधे मुँह बोले कौन यहाँ

आयी जानेमन ठहरो तुम ज़रा
आओ चुपके से कोई देख ले ना यहाँ
हूँ मैं यहीं पर ज़रा ढूँढो यहाँ वहाँ
जल्दी निकलना है सुबह

[hook]
जानी जो आई हो
तो ठहरो ना यहाँ
जाने की ज़िद्द को तुम
भागा भी दो ज़रा
शामें सजाती हो
तुम तारों के बिना
अब जो तुम आई हो
तो देखे संग सुबह

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...