
divya kumar & shreya ghoshal - maine pi rakhi hai كلمات أغنية
रात, ये करमजली रात, ये सनक चढ़ी रात
बे_शरम बड़ी है
आज करेगी मेरे साथ ये कोई ख़ुराफ़ात
पीछे ही पड़ी है
रात, ये करमजली रात, ये सनक चढ़ी रात
बे_शरम बड़ी है
आज करेगी मेरे साथ ये कोई ख़ुराफ़ात
पीछे ही पड़ी है
होनी तो कोई ग़लत बात
पक्की है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
रज के आज मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
गट_गट के मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
ग़लती है मौक़े की, मेरा दोष नहीं है
कितने टिकाई है, मुझे होश नहीं है
होना क्या, होना क्या, होना अब 90ml से
लीटरों में पीके भी संतोष नहीं है
सखी, और पिलाने को मरे जा रहे लड़के
capacity के मामले में सारे हैं कड़के
पीके भी, पीके भी, पीके भी जो टिका रहा
साथ ले जाऊँगी गिरेबान पकड़ के
पर ये इनायत कल सुबह
पक्की है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
रज के आज मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
गट_गट के मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
जिस bar में पैरों की तेरे धूल पड़ी ना
दारू वहाँ की पियक्कड़ों को चढ़ी ना
वैसे तो मय_ख़ानों का मैं भी हूँ फ़रिश्ता
तो फिर how come मेरी नज़रें तुझसे लड़ी ना?
आज की पहली मुलाक़ात से छिड़ी है जो बात
दिलचस्प बड़ी है
साथ ही सारी ख़ुराफ़ात हो जाए लगे हाथ
क्या सोच रही है?
लगता है दोनों की ये रात lucky है
मैंने भी, मैंने भी, मैंने भी
मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
रज के आज मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
गट_गट के मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
रज के आज मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है, मैंने पी रखी है
كلمات أغنية عشوائية
- younha (윤하) - rainbow كلمات أغنية
- still (aus) - whiskey & rifles don't mix كلمات أغنية
- irene reid - didn't we كلمات أغنية
- jackie evancho - the gallery كلمات أغنية
- lil rt and mkgoinup - wmb كلمات أغنية
- kxvoreign - deadmenwalkin كلمات أغنية
- atiniz - start 2 feel كلمات أغنية
- lincoln (1) - sugarloaf كلمات أغنية
- conor - life's a bitch كلمات أغنية
- baby jungle and lil gotit - type shit كلمات أغنية