divine - chal bombay كلمات الأغنية
चल बॉम्बे, मेरी माँ से मिलाता हूँ
चल घर पे तुझे हाथ से खिलाता हूँ
जो भी बोला वो हक़ से निभाता हूँ
तुझे चाहता हूँ, तुझे चाहता हूँ
चल बॉम्बे, मेरी माँ से मिलाता हूँ
चल घर पे तुझे हाथ से खिलाता हूँ
जो भी बोला वो हक़ से निभाता हूँ
तुझे चाहता हूँ, तुझे चाहता हूँ
जब मेरे साथ थी वो, मेरी ख़ास थी वो
मेरी shooter, मेरा नशा, मेरी घांस थी वो
मनाली-मनाली, क़वाली-क़वाली
वो दिखती माधुरी, जब पहने वो सारी
मेरे मुँह में है गाली, वो मीठी जबानी
वो गहरा समुंदर, मैं बहता हुआ पानी
मैं शायर मवाली, तेरा बिछला वो जाली, ये असल ना रानी (ahaa)
आ, ज़रा ग़ुम कर देख, ग़ौर से देख
तू ही थी कोई और नही देख
हर रास्ता है अब ना मैं road से देख
पछतायेंगी-पछतायेंगी तू छोड़ के देख
ये गाना नही गाना, ये आशिक़ दीवाना
क्यूँ जले ज़माना तो जलने दे
शायद समझेंगी वो मेरे मरने पे
शायद समझेंगी वो मेरे मरने पे
चल बॉम्बे, मेरी माँ से मिलाता हूँ
चल घर पे तुझे हाथ से खिलाता हूँ
जो भी बोला वो हक़ से निभाता हूँ
तुझे चाहता हूँ, तुझे चाहता हूँ
चल बॉम्बे, मेरी माँ से मिलाता हूँ
चल घर पे तुझे हाथ से खिलाता हूँ
जो भी बोला वो हक़ से निभाता हूँ
तुझे चाहता हूँ, तुझे चाहता हूँ
सुन पगली, हाँ, माना मेरी ग़लती
तेरी सहेली और मेरी नही जमती
हाँ, ये दरख़्वास्त है, दे रहा नही धमकी
जबसे तू मिली कसम मेरी क़िस्मत चमकी
हाँ, माना मैं सनकी
प्यार है सिर्फ़ तुझसे और दिखती नही अगली
और कोई भी नही मंगती
हाँ, दे दूँ हरमाला तू बना जा वे जंती
और कोई भी आ जावे हिला दूँगा धरती
बोल तेरे पापा, मामा या चाचा को
झाई तुझ मोग, दुसरे कीथे नाका गो
मका नाका गो, मका नाका गो
झाई तुझ मोग आनी दुसरे कीथे नाका गो
लड़का मैं देश भर में चर्चा है
सफ़ल हो जाए जो एक बार तू चर्च आए
public मरती है, ये तुझ पे मरता है
सच बोलूँ तो खाली तुझसे डरता है
चल बॉम्बे, मेरी माँ से मिलाता हूँ
चल घर पे तुझे हाथ से खिलाता हूँ
जो भी बोला वो हक़ से निभाता हूँ
तुझे चाहता हूँ, तुझे चाहता हूँ
चल बॉम्बे, मेरी माँ से मिलाता हूँ
चल घर पे तुझे हाथ से खिलाता हूँ
जो भी बोला वो हक़ से निभाता हूँ
तुझे चाहता हूँ, तुझे चाहता हूँ
मका नाका गो, नाका-नाका गो
झाई तुझ मोग आनी दुसरे कीथे नाका गो
मका नाका गो, नाका-नाका गो
झाई तुझ मोग आनी दुसरे कीथे…
मका नाका गो, नाका-नाका गो
झाई तुझ मोग आनी दुसरे कीथे नाका गो
मका नाका गो, नाका-नाका गो
झाई तुझ मोग आनी दुसरे कीथे नाका गो
كلمات أغنية عشوائية
- аффинаж - печаль كلمات الأغنية
- sukima switch - 君の話 كلمات الأغنية
- the big hash - high (feat. solve the problem) كلمات الأغنية
- jimmy swaggart - get on the gospel ship كلمات الأغنية
- panda lux - bar franca كلمات الأغنية
- rupaul - sitting on a secret كلمات الأغنية
- serpentwithfeet - bless ur heart كلمات الأغنية
- timmy probably - e كلمات الأغنية
- 渣泥 - 可是 كلمات الأغنية
- screamout - ich vermisse dich كلمات الأغنية