kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

dino james - tujhe meri yadein كلمات الأغنية

Loading...

चुटकुले सी लगती है ये ज़िंदगी तेरे बिन
बातें तेरी मँडराए कानों में भिन-भिन
ढूँढू हवाओं में मैं तेरे ही पदचिन्ह

पगली ना हो जाऊँ मैं, दिखते हैं लक्षण

दिल को मैं समझाती हूँ, फिर भी दुखे क्यूँ?
बातें मैं करना चाहूँ, पर वो करे मुँह
थमते नहीं हैं तेरी यादों में आँसू
पर मेरी इस हालत से तू बेख़बर क्यूँ?

तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आती?
तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आती?
तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आती?
तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आती?

पीता हूँ घुट मैं पल-पल कड़वा ये ग़म का
माँगू खुदा से, “दे-दे लड़ने की क्षमता”
खुदको तुझे सौंपा था, जाना, क्या कम था?
वो पल बिताए संग जो, सब क्या भरम था?

बेचैन, बेबस, खुद से रूठा मैं घूमूँ
तुझपे मैं चीखूँ या फिर माथे को चूमूँ?
चाहूँ भुलाना तुझको, होता हूँ नाकाम
“कैसे तू कर लेती है?” सोचे दिल हैराँ

तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आती?
तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आती?
तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आती?
तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आती?

तुझे मेरी यादें क्यूँ नहीं आती? (क्यूँ नहीं आती?)
तुझे मेरी यादें (तुझे मेरी यादें)
क्यूँ नहीं आती? (क्यूँ नहीं आती?)

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...