dino james - achi maza aayi كلمات الأغنية
wooh!
तेरे संग जो बीते दिन
baby, whenever i think
नहीं clean होती है मुझसे गंदी ये मेरी घिन
सोचता हूँ जब उनको, कोसता हूँ मैं खुदको
वो सारी यादें मुझको करती रहती है ping
सब कहते थे, “क्या हो गया बे?”
हरकतें बस चूतियापे के
खाती रहती थी हर पल मुझे insecurity
वो तेरा handsome सा दोस्त
हद से ज़्यादा ही था close
सोच के मुझको होती थी पतली-पतली टट्टी
कितनी की मैंने खुद से fight
values से किया मैंने compromise
कुछ भी कर लूँ
मेरी जाँ, तेरा भरता ही नहीं था पेट
कितने sacrifices की, पर कुत्ती को पचा नहीं की
बहुत ज़्यादा तुझसे प्यार किया, बस ये कर दी mistake
जो time दिया मैंने तुझपे फूँक
करता अगर मैं उसको use
clear हो जाता मेरा iim and iit
मिल जाता छोटा सा job
जैसे nasa में कोई astronaut
jail में भी होता, तो अब तक हो जाता बरी
now, i’m everywhere on youtube
burn, baby, खूब तू
एक saying है कि शाणा कौआ खाता है बस गू
now i don’t love you, and you do
उस “चीकू” का कित्तु सा मुँह
हूबहू जो dino ने कहा था, हो गया है वो true
अब भी जब करता हूँ drink, थोड़ी हो जाती रिमझिम
light करके dim याद करता हूँ वो चूतियापे के दिन
कितना deadly था वो pain
now, you’re experiencing same
पागल होके नाचता हूँ, and this is what i sing
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
तेरी जैसियों के साथ ऐसा ही होना था
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
ऐसा होगा, इसकी पहले से थी आशंका
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
तेरी जैसियों के साथ ऐसा ही होना था
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
ऐसा होगा, इसकी पहले से थी आशंका
जाने क्या था अपने बीच, २०-२० second में किच-किच
तेरे पास था, miss., मुझे on-off करने का switch
fb पे तेरे diss में pics, दारू के sip, लौंडों को kiss
you b-tch, thick lipstick घिस-घिस के guest list नहीं करती miss
वैसे थी तू खतरनाक
बाप रे, बाप! और तेरा past
घूमती रहती थी बातें ये सारी-सारी रात
वो भी hug करता होगा tight
दी होगी उसने love bites
पागल किया करते थे ये सारे-सारे thoughts
तेरी गड़बड़ बढ़कर, धर पर चढ़कर
घर कर, फ़िर बढ़-बढ़ कर further
जैसे गल कर बने अरहर
हर स्तर puncture कर देती है
मेरा घर-वर, culture, server, circle
छल कर, सब purse में धर-धर कर
तस्कर जैसे vulture तू फर-फर, बंजर सब धरती है
फ़िर गिन-गिन के crocin, disprin
तीन-तीन दिन नहीं आना नींद
sync in नहीं होता है
किन-किन के लिंग you have seen
रोज़ सोच के dose में था बेहोश
स्वप्नदोष में था मदहोश
मैं चूतिया था जो मान गया
that you’re still a virgin (oops!)
jingle bell, jingle bell
अरे, भाड़ में जा तू
go to h-ll
बता नहीं सकता कितनी मुझको हो रही है खुशी
baa, baa, baa, baa, blacksheep
देखो, देखो, sad b-tch
जो भी थोड़ा-बहुत हूँ उसकी वजह है तू ही
अब जो तेरी हालत है, हूँ मैं उसकी एक-मात्र वजह
रो-रो के, पूरी शिद्दत से ये करता था मैं pray
भगवान, दे इसे सारे दुख, हो जाए ये नेस्तनाबूद
जाते जा, मेरी जाना, तू ये chorus तो सुन ले
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
तेरी जैसियों के साथ ऐसा ही होना था
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
ऐसा होगा इसकी पहले से थी आशंका
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
तेरी जैसियों के साथ ऐसा ही होना था
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
ऐसा होगा इसकी पहले से थी आशंका
ना होती तू इतनी rude, ना होता गंदा att-tude
‘गर बचपन में mummy ने बस दी होती एक चमाट
जब नहीं रख पाते हो खयाल, ना दे पाते हो अच्छे संस्कार
फ़िर किसने कहा था के “भैया, कर लो परिवार”?
अब जब रोता हूँ तुझे लेकर
लेके तेल और tissue paper
चुप-चुप के, मैं घुट-घुट के निकाल लेता हूँ दुख
फिर आता है ये विचार, “होता क्या है साला प्यार?”
फ़िर खुद सुध-बुध से शुद-चुद सा दिख जाता है truth
तुम्हारा character है loose
बस करना आता है use
बताना चाहता हूँ तुमको मैं
आज ये breaking news
तुम्हारी ये जो हरकत है, वो देख के, baby, i must say
बहुत कम फ़र्क़ होता है between you guys and bazaroos
जा करदे case अब court में
बहुत आएँगी support में
है आजकल का ये trend
और government भी तो है friend
पर जिस लड़के से पूछोगे
he’ll have only one think to say
आज सबसे ज़्यादा need है
empowerment for men
देखो, मेरी तो है ये advice
why don’t you go out of sight?
थोड़ी तो धरती से atleast कम हो जाए गंध
मनाऊँगा जाने का गम, आँखें भी कर लूँगा नम
और रोते-रोते ये गुनगुनाएगा मेरा मन
हे, राम!
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
तेरी जैसियों के साथ ऐसा ही होना था!
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
ऐसा होगा इसकी पहले से थी आशंका!
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
(अच्छी मज़ा आई, अच्छी मज़ा आई)
كلمات أغنية عشوائية
- not a fox - second time around كلمات الأغنية
- the instatute - things you hated كلمات الأغنية
- sematary - skulls كلمات الأغنية
- unaverage gang - lazarus كلمات الأغنية
- verónica ávila - mala fama كلمات الأغنية
- the dowling poole - alison's going home كلمات الأغنية
- gvcci hvcci - doubletime كلمات الأغنية
- loui2 - ccristalli (+ loui) كلمات الأغنية
- sia - saved my life كلمات الأغنية
- keith & kristyn getty - you have searched me (psalm 139) كلمات الأغنية