
dino james & katya krishnan - still here كلمات أغنية
all this time i’ve been fighting so hard
i’m still here, i’m still here
in this [?] there are plenty of stars
i’m still here, i’m still here
मौसम आते जाते और हम खड़े जैसे बरगद है
हरकतें हैं ऐसी खुदा देता हमें बरकत है
साथ ये समंदर ये आकाश और सारा पर्वत है
सपने बोता ऊपर वाला हम लेते बस करवट है
पीरों के मजारों में हम चद्दर चढ़ाते
और देखे हनुमान जी तो हम चक्कर लगाते
मैं खास हूं उनका, hit देते और मच्छर भगाते
और गेम का टायर पीछे जाता नहीं वो पत्थर लगाते
जो ललचाते हैं basic चीजों को यू देख_देख
जो चाय पे जीते दोस्त खाते cake [stakes?] और protein shakes
जो फोन को use करते हैं लगा के cello tapes
और जिनकी चिल्लर की आवाज से बजती रहती है जेब
ये कमजोर दिल के गाने नहीं है, i’m writing for the brave
और चांदी के चम्मच वालों से करते नहीं relate
ये मेहंदी और टैटू काफ के होंगे नहीं हम fade
हम जिद्दी काफी लोमड़ी पाके रहते हैं grapes
फौलाद है मेरा सीना क्योंकि लोहे से है दोस्ती
roni का light weight ये तुझसे होगा नहीं ये broski
shout out to the trainers हमने gym को दे दी life
sacrifices रोज है डंबल से जपते rosary
खतरों वाला title मेरा बचकनों का game नहीं
तुझसे मैं relate नहीं करता बातें अपनी same नहीं
gym मैं तू dwayne नहीं और माइक्रोफोन पे wayne नहीं
तुझसे मैं नफरत नहीं करता और तुझसे कोई प्रेम नहीं
हम seasoned लोग हैं छोटे और तेरे [?]
साफ है जैसे nezuko बस चखानी लाल sauce को
hashira on the way है जाके बोल देना तू boss को
मैंने कांटो वाला crown है पहना, ढोया भारी cross को
फसे तो यारों का मुझे राय लगता है
coffee नहीं उठे तो सीधा चाय लगता है
मेरे दोस्त है बनाए कोई बनाए नहीं है fan
dino sir से ज्यादा अच्छा dino भाई लगता है
i’m still here, i’m still here
flow है मेरा foreplay और ये beat है मेरी माशूका
talent_वैलेंट कुछ नहीं बस ये दम है माँ के आंसू का
gangster वाली बात नहीं करते चुप है जैसे या yakuza
ありがとうございます, तूने क्या नहीं दिया या खुदा
silent बैठा d जैसे d बैठा है fridge में
talented है d कभी फसा नहीं matrix में
important खुदको मानते नहीं हम झुकने से नहीं डरते
हम sachin जैसे चल देते भले sound नहीं rig में
success के सफर में राजा सफर बहुत है
हम सफल क्योंकि अंदर छोटे सबर बहुत है
और गलतियों से डरते नहीं, पास rubber बहुत है
तू पहला नहीं जो कर रहा है यहां पर कब्र बहुत है
और [?] दुर्गा मेरी mother बहुत है
you sure you wanna fight bro, उनका दखल बहुत है
पैर लंबा करके सोते घर पे चद्दर बहुत है
और मैं cid में था, सबकी यहाँ खबर बहुत है
anxiety से अब डरता नहीं anxiety मेरी पालतू
panic attacks झेले हैं सीने पे, जैसे कारतूस
adhd हावी सर पे काम नहीं करता झाड़_फूक
माँ पड़ती है [?] ना कुछ और नहीं है इससे powerful
जो बड़ा करता वो आदमी छोटा होता है
जो सिक्का खुद को proof करे वो खोटा होता है
सबको बारी से मिलता है सबका quota होता है
और जिसकी खुद की आवाज ना हो वो किसी का तोता होता है
मैं डूबूंगा तैरूंगा पर हमेशा बहूंगा
let thy will be done, ये हमेशा कहूंगा
मैं हो जाऊंगा राख फिर भी गूंजेगी आवाज
मैं कल था, मैं आज हूँ, और हमेशा रहूँगा
peace out, पूर्ण स्वराज, let’s go
كلمات أغنية عشوائية
- sunday x kim tae hyun of dickpunks - 보여 (still) كلمات أغنية
- loco negro - i'm the shit كلمات أغنية
- billa joe - trippy كلمات أغنية
- golhetti - beethoven ii كلمات أغنية
- scarling - who wants to die for art كلمات أغنية
- rockstar marqo - lines كلمات أغنية
- buffering the vampire slayer - surprise كلمات أغنية
- plohoyparen - you know كلمات أغنية
- wreck the rebel - hola mr. trump كلمات أغنية
- roblaw - brick road (demo) كلمات أغنية