kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

dikshant - aakhri baat كلمات أغنية

Loading...

[dikshant “aakhri baat” के बोल]

[chorus]
अजी, सुनती हो क्या
एक आख़िरी बात करनी थी
अजी, सुनती हो क्या
हमारी कहानी पढ़नी थी

[verse 1]
जा रही हो मगर, मैं आऊँगा ज़रूर
थोड़े देर की ही तो बात है
ना जाना, हो रहे हैं हम दूर
हमारा तो अरसो से रहा साथ है

[pre_chorus]
खोलो आँखें, मैं हूँ यहीं, जाना
नज़रों से यूँही फिर मेरा तुम नूर बढ़ाना

[chorus]
अजी, सुनती हो क्या
एक आख़िरी बात करनी थी
अजी, सुनती हो क्या
हमारी कहानी पढ़नी थी

[verse 2]
किस्मत में लिखे, किस्मत से मिले हम
लकीरें साथ लाई, दूर उन्हीं से हुए हम
तो आओ चलो मिलें गले, सर्द हाथों के तले
कहो अलविदा के अब मिलना है बादलों के परे
[pre_chorus]
खोलो आँखें, मैं हूँ यहीं जाना
नज़रों से यूँही फिर मेरा तुम नूर बढ़ाना

[chorus]
अजी, सुनती हो क्या (सुनती हो क्या)
यही आख़िरी बात करनी थी
अजी, सुनती हो क्या
हमारी कहानी पढ़नी थी

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...