
dhvani bhanushali & nikhil d'souza - vaaste (from "vaaste") كلمات أغنية

[intro]
वास्ते जाँ भी दूँ, मैं गँवा ईमाँ भी दूँ
क़िस्मतों का लिखा मोड़ दूँ
बदले में मैं तेरे जो ख़ुदा खुद भी दे जन्नतें
सच कहूँ, छोड़ दूँ
[pre_chorus]
तुम से ज़्यादा मैं ना जानूँ, तुम से खुद को मैं पहचानूँ
तुम को बस मैं अपना मानूँ, ਮਾਹੀਆ
तुम से ज़्यादा मैं ना जानूँ, तुम से खुद को मैं पहचानूँ
तुम को बस मैं अपना मानूँ, ਮਾਹੀਆ
[chorus]
वास्ते जाँ भी दूँ, मैं गँवा ईमाँ भी दूँ
क़िस्मतों का लिखा मोड़ दूँ
[verse 1]
तेरे अलावा कोई भी ख्वाहिश नहीं है बाक़ी दिल में
क़दम उठाऊँ, जहाँ भी जाऊँ, तुझी से जाऊँ मिल मैं
तेरे अलावा कोई भी ख्वाहिश नहीं है बाक़ी दिल में
क़दम उठाऊँ, जहाँ भी जाऊँ, तुझी से जाऊँ मिल मैं
तेरे लिए मेरा सफ़र, तेरे बिना मैं जाऊँ किधर?
[pre_chorus]
तुम से ज़्यादा मैं ना जानूँ, तुम से खुद को मैं पहचानूँ
तुम को बस मैं अपना मानूँ, ਮਾਹੀਆ
[chorus]
वास्ते जाँ भी दूँ, मैं गँवा ईमाँ भी दूँ
क़िस्मतों का लिखा मोड़ दूँ
बदले में मैं तेरे जो ख़ुदा खुद भी दे जन्नतें
सच कहूँ, छोड़ दूँ
[verse 2]
तू ही है सवेरा मेरा, तू ही किनारा मेरा
तू ही है दरिया मेरा, ख़ुदा का ज़रिया मेरा
तुझी से होता शुरू ये मेरा कारवाँ
तुझी पे जा के ख़तम ये मेरा सारा जहाँ
[chorus]
वास्ते जाँ भी दूँ, मैं गँवा ईमाँ भी दूँ
क़िस्मतों का लिखा मोड़ दूँ
كلمات أغنية عشوائية
- richard clayderman - love story كلمات أغنية
- death cab for cutie - here comes the rain again (live) كلمات أغنية
- lil kim - what's going on (jermaine dupri remix) كلمات أغنية
- lil kim - wait a minute [remix] كلمات أغنية
- lil kim - vivrant thing (special girl remix) كلمات أغنية
- meathook seed - a wilted remnant كلمات أغنية
- meathook seed - a furred grave كلمات أغنية
- buddy and julie miller - don't wait كلمات أغنية
- meat shits - there is no god كلمات أغنية
- lil kim - the beehive كلمات أغنية