kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

dhruv sharma & swarna shri - mera aapki kripa se كلمات الأغنية

Loading...

[intro]
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज़ की कमी है
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज़ की कमी है
किसी और चीज़ की अब दरकार ही नहीं है
किसी और चीज़ की अब दरकार ही नहीं है

[verse 1]
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफ़ाम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है
करते हो तुम, कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है

[verse 2]
मैं तो नहीं हूँ क़ाबिल, तेरा पार कैसे पाऊँ?
मैं तो नहीं हूँ क़ाबिल, तेरा पार कैसे पाऊँ?
टूटी हुई वाणी से गुणगान कैसे गाऊँ?
टूटी हुई वाणी से गुणगान कैसे गाऊँ?

[verse 3]
तेरी प्रेरणा से ही अब ये कमाल हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है
करते हो तुम, कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है
[verse 4]
तूफ़ान, आँधियों में तूने ही मुझको थामा
तूफान, आँधियों में तूने ही मुझको थामा
तुम कृष्ण बन के आए, जब मैं बना सुदामा
तुम कृष्ण बन के आए, जब मैं बना सुदामा

[outro]
तेरा करम ये मुझपे सर_ए_आम हो रहा है
साँवरे
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है
कन्हैया, मेरे साँ…

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...