
deepak rathore project - duur hai wo lyrics
हमको रोज़ बाँहों में भरना
पास बुला के दूर करना
सीख रहे वो भी प्यार करना
सीख रहे वो भी प्यार करना
शायरों की महफ़िलों के दर ना
आशिक़ हो तो फिर कैसा डरना?
सीख रहे वो भी प्यार करना
सीख रहे वो भी प्यार करना
चाँद के पास था वो सपना
अब तो घर भी दूर लगता है अपना
होश में है, पर कोई असर ना
समझे तुझको, तू भी अब ठहरना
समझे तुझको, तू भी अब ठहरना
हमको भी सिखा दो प्यार करना
हमको भी सिखा दो प्यार करना
हमको भी सिखा दो प्यार करना
माना दूर है वो कहीं घबराई सी
उसकी कमी भी इश्क़ करने आई थी
माना दूर है वो कहीं घबराई सी
उसकी कमी भी इश्क़ करने आई थी
माना दूर है वो कहीं घबराई सी
उसकी कमी भी इश्क़ करने आई थी
आई थी, आई थी
माना दूर है वो कहीं घबराई सी
उसकी कमी भी इश्क़ करने आई थी
माना दूर है वो कहीं घबराई सी
उसकी कमी भी इश्क़ करने आई थी
आई थी, आई थी, आई थी
आई थी, आई थी, आई थी
Random Lyrics
- laïs (belgium) - le grand vent lyrics
- prizm - all night [cassetter remix] lyrics
- t-love - banalny lyrics
- mlk+ - too many lyrics
- kayceeass - only human lyrics
- devin the dude - alright (feat. randy-ran) lyrics
- julio ade - big man movement lyrics
- luis eduardo aute - va como va lyrics
- electrico - the story of slantboy lyrics
- смоки мо (smoky mo) - стейкхаус (stakehouse) lyrics