
darshan raval - teri aankhon mein كلمات أغنية
हाँ, कर दे ना छोटी_मोटी गलतियों को माफ़
इतना सा बस एहसान कर दे
कर दे ना छोटी_मोटी गलतियों को माफ़
इतना सा बस एहसान कर दे
तू जो है नाराज़ मेरी साँसें ना चले
मान जा तू जीना ये आसान कर दे
तू खोल मेरे दिल को और ले_ले तलाशी
कोई भी मिलेगा न तेरे सिवा (तेरे सिवा)
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
भरके रखती हूँ जेबें मैं दिल के अपने
बोल कितना तू मांगे उधार
जिन्ना पर चाहे दूँगी, तू मांगे तो सही
बोल कितना तू मांगेगा प्यार
बैठा है गुस्सा तेरी नाख पे ऐसे
धोखा दिया तुझको मैंने छोड़ दिया जैसे
मर के भी छोड़ूँ ना तू मानेगा कैसे?
निकाल ना जुबां से ऐसे मरने की बात
प्यार ऐसा करूँगा की तू देगी शाबाशी
मिसाल मैं दूँगा अपने प्यार की तरह
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
इश्क़ तू ओढ़ ले सब हदें थोड़ दे
आज दोनों मिलके इक नए रिश्ते जोड़ दें
इश्क़ तू ओढ़ ले सब हदें थोड़ दे
आज दोनों मिलके इक नए रिश्ते जोड़ दें
तू बोल ना मुझे कुछ और मैं सुनती रहूँ
ऐसे प्यार करते करते दुनिया को छोड़ दूँ
ओ, तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
كلمات أغنية عشوائية
- malcolm west - wya rn? كلمات أغنية
- carín león & camilo - ni me debes ni te debo كلمات أغنية
- lou christie - look out the window كلمات أغنية
- budman. - the sofa كلمات أغنية
- shiloh dynasty - i don't want you كلمات أغنية
- the honeycombs - bring your heart with you كلمات أغنية
- lizzzard - зож делюкс (healthy lifestyle deluxe) كلمات أغنية
- 800pts - balenci كلمات أغنية
- telehope - i believe in me كلمات أغنية
- caso - parete nord كلمات أغنية