kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

darshan raval - nafrat كلمات أغنية

Loading...

[darshan raval “nafrat” के बोल]

[intro]
ये कैसी फ़ितरत है, जाड़ेया?
मुझे तो हैरत है, जाड़ेया
तू पहले मेरी हसरत था, जाड़ेया
तू अब मेरी नफ़रत है, जाड़ेया

[verse 1]
मुझको अब होश रहा ना, पल_पल जैसे मर जाना
और करे ना हम ऐतराज़ भी
करके बर्बाद है रखा, फिर भी ना याद है रखा
और रहे ना हम नाराज़ भी

[pre_chorus]
तू ज़ख्म दे मुझे, चाह के भी बोलू मैं ना सी
हाय, क्या पता इतना ग़म देके
खुश रहने की सलाह दोगे तुम

[chorus]
अखियाँ ना सोए, यारा, रोए, मेरा टूटा है दिल
ऐसा हारा के दुबारा जीना हुआ मुश्किल
अखियाँ ना सोए, यारा, रोए, मेरा टूटा है दिल
ऐसा हारा के दुबारा जीना हुआ मुश्किल

[refrain]
ये कैसी फ़ितरत है, जाड़ेया?
मुझे तो हैरत है, जाड़ेया (मुझे तो हैरत है, जा—)
तू पहले मेरी हसरत था, जाड़ेया
तू अब मेरी नफ़रत है, जाड़ेया (आ)
[verse 2]
ये दर्द जो तेरे, भुलाए भी ना जाए
छुपा भी सकूँ ना, बताए भी ना जाए
बेजुर्म सज़ाएं बहुत ही सताए
के दिल करे, हाय, हम अभी मर जाए

[pre_chorus]
बेबसी दिल में कितनी है देखो, यारा (आ)
हाय, क्या हुआ, क्या पता, जानु ना मैं
इश्क़ मेरा ये कैसे ज़ाया हो गया

[chorus]
अखियाँ ना सोए, यारा, रोए, मेरा टूटा है दिल
ऐसा हारा के दुबारा जीना हुआ मुश्किल
अखियाँ ना सोए, यारा, रोए, मेरा टूटा है दिल
ऐसा हारा के दुबारा जीना हुआ मुश्किल

[outro]
बर्बादियों का मेरी, जानिब, आने की जो वजह बताऊं
तू ही है नौबत, तू ही मुसीबत, तू ही क़यामत जाड़ेया
आशिक़ दुनिया भर के सारे, सभ कुछ अपना इश्क़ में हारे
फ़ना हुए, तबाह हुए, बिखर गए है जाड़ेया (आ)
बर्बादियों का मेरी, जानिब, आने की जो वजह बताऊं (ये इश्क़ बर्बाद करेगा)
तू ही है नौबत, तू ही मुसीबत, तू ही क़यामत जाड़ेया (ये इल्म था मुझे)
आशिक़ दुनिया भर के सारे, सभ कुछ अपना इश्क़ में हारे (पर इस क़दर कर देगा)
फ़ना हुए, तबाह हुए, बिखर गए है जाड़ेया (ये अंदाज़ा ना था)

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...