chotu lala - narcos كلمات الأغنية
lyircs :_
( hook )
सबको लगे नही हो में काबिल
सपनों में तो मेरे कभी मुझे आ मिल
वहाँ छुपा मिलेगा तुझे मेरा कातिल
जो सोचा वो जल्द ही कर लूंगा में हासिल
( verse )
रोज़ रोज़ के ये ताने
जो मारे ये सायने
बनना तो भी ऐसे गाने
जिससे लोग तुझे जाने
ये वो है जो मुझे ही नि जाने में
कौन था
कहा था
यहाँ था शायद
फसा था
काम काज में
छोटू के इलाज में
या ख्वाब में
love जिहाद एक किताब में
जो मेरे हिसाब से
बुहत लम्बी
बुहत तंगी मेरी जेब
जिसमें नही कैश
फिर भी ऐश वाली बातें
मुझसे नही होती
आंखे बंद मेरी
धड़कने नही सोती
कहती तो है खोजी
खोज ले नाया रास्ता
क्यो नही मानता
जबकि जनता सब कुछ तो
मेरे भाई की तम्मन्ना
भाई को सब कुछ दो
इसलिये ही तो मुझपे
खर्चा करे
studio का भाड़ा भरे
लड़कियां यह दोनों को झाड़ा करे
ऐसे नि गिरे इतिहास बनना है
कई लोगो के घमंड को गिरना है
खुदको घर बनना है
अम्मी अब्बू को ले जाना है वहाँ पे
जहाँ पे कोई न झंझट हो
उनका हाथ हमेशा सर पर हो
हर पल हो उनका हसीन
उनको है यकीन तो हममे है
यकीन अब्बू के नाम होगी
हमारी सारी जामीन
अब्बू के सपनों को पूरा कर दिखाना है
independent artist अवार्ड जीत लाना
( hook )
सबको लगे नही हो में काबिल
सपनों में तो मेरे कभी मुझे आ मिल
वहाँ छुपा मिलेगा तुझे मेरा कातिल
जो सोचा वो जल्द ही कर लूंगा में हासिल (×2)
( verse )
कई बार खुदको मेने हार दी है
कई बार मेने खुद से हार ली है
कई बार मेने लफ़्ज़ों से
महफिले नाम की है
हर बार जब भी कलम हाथ ली है
जीत के पर जाने की कसम
खा ली है
जाली है या जली है
अभी नई खबर चली है
की भाई बाकी सब तुझसे आगे है
रुक अभी udhedo इनके धागे में
( catchy rap )
कशमकश ये
रब के बस में
लेके आंसू
हँसके सब में
खुद मगन में
खुद गगन में
दर्द जलन से
सर्द बर्फ में
हर तरफ में
रख के वाश में शब्द
इनके बालपन में
हो सुरंग में
इनको यो चुंबन है
तो कर लेंगे सारे मुह
अब ये।।
(hook )
كلمات أغنية عشوائية
- juju (suomi) - yhdistykää كلمات الأغنية
- pharoahe monch - jungle freestyle (tim westwood) كلمات الأغنية
- c4bal - invictus (remix) كلمات الأغنية
- dub-o - moves to make كلمات الأغنية
- machel montano - illegal كلمات الأغنية
- nashville cast - you ain't dolly كلمات الأغنية
- kacey musgraves - the trailer song - live from bonnaroo 2013 كلمات الأغنية
- ying yang twins - bojangles (the greatest hits megamix) كلمات الأغنية
- rebmund - realitätsmensch كلمات الأغنية
- afro kolektyw - gramy dalej كلمات الأغنية