
chitra singh - zindagi tujh ko jiya hai lyrics
Loading...
ज़िंदगी तुझको जिया है, कोई अफ़सोस नहीं
ज़हर खुद मैंने पिया है, कोई अफ़सोस नहीं
ज़िंदगी तुझको जिया है, कोई अफ़सोस नहीं
ज़हर खुद मैंने पिया है, कोई अफ़सोस नहीं
मैंने मुज़रिम को भी मुज़रिम ना कहा दुनियाँ में
मैंने मुज़रिम को भी मुज़रिम ना कहा दुनियाँ में
बस यही जुर्म किया है, कोई अफ़सोस नहीं
ज़हर खुद मैंने पिया है, कोई अफ़सोस नहीं
मेरी क़िस्मत में जो लिखे थे उन्हीं काँटों से
मेरी क़िस्मत में जो लिखे थे उन्हीं काँटों से
दिल के जख्मों को सिया है, कोई अफ़सोस नहीं
ज़हर खुद मैंने पिया है, कोई अफ़सोस नहीं
अब गिरे संग के शीशों की हो बारिश, फ़क़ीर
अब गिरे संग के शीशों की हो बारिश, फ़क़ीर
अब कफ़न ओढ़ लिया है, कोई अफ़सोस नहीं
ज़हर खुद मैंने पिया है, कोई अफ़सोस नहीं
ज़िंदगी तुझको जिया है, कोई अफ़सोस नहीं
كلمات أغنية عشوائية
- kden - hometown lyrics
- cloud caverns - the great ohio desert lyrics
- helen sjöholm - om inte du lyrics
- behzad leito - adam fazaee lyrics
- eyekeem - trouble lyrics
- orec - intermission lyrics
- עומר אדם - mahapecha shel simcha - מהפכה של שמחה - omer adam lyrics
- dan zanes & elizabeth mitchell - coney island avenue lyrics
- the osmonds - motown special lyrics
- william genaro - step into my head lyrics