
chitra singh - yeh to nahin ke gham nahin lyrics
Loading...
[intro]
ये तो नहीं कि ग़म नहीं
ये तो नहीं कि ग़म नहीं
हाँ मिरी आँख नम नहीं
ये तो नहीं कि ग़म नहीं
[verse 1]
तुम भी तो तुम नहीं हो आज
तुम भी तो तुम नहीं हो आज
तुम भी तो तुम नहीं हो आज
हम भी तो आज हम नहीं
हम भी तो आज हम नहीं
ये तो नहीं कि ग़म नहीं
[verse 2]
अब ना ख़ुशी की है ख़ुशी
अब ना ख़ुशी की है ख़ुशी
अब ना ख़ुशी की है ख़ुशी
ग़म का भी अब तो ग़म नहीं
ग़म का भी अब तो ग़म नहीं
ये तो नहीं कि ग़म नहीं
[outro]
मौत अगर_चे मौत है
मौत अगर_चे मौत है
मौत अगर_चे मौत है
मौत से ज़ीस्त कम नहीं
मौत से ज़ीस्त कम नहीं
ये तो नहीं कि ग़म नहीं
كلمات أغنية عشوائية
- merle haggard - i can't stand me lyrics
- son volt - devil may care lyrics
- candy hearts - brooklyn bridge lyrics
- us3 - cantaloop 2004: el barrio mix (by lyrics
- anagnorisis - metamorphosis lyrics
- iam - grands rêves, grandes boîtes lyrics
- dúo dinámico - hello mary lou lyrics
- the boomtown rats - i don't like mondays lyrics
- villebillies - i-65 '06 lyrics
- pewee - alles was du brauchst lyrics