kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

chitra singh - jis mod par kiye the كلمات الأغنية

Loading...

जिस मोड़ पर किए थे, हमने क़रार बरसों
जिस मोड़ पर किए थे, हमने क़रार बरसों
उससे लिपट के रोए, उससे लिपट के रोए दीवानावार बरसों
जिस मोड़ पर किए, हमने क़रार बरसों
जिस मोड़ पर किए थे

तुम गुलसिताँ से आए, ज़िक्र_ए_ख़िज़ाँ ही लाए
तुम गुलसिताँ से आए, ज़िक्र_ए_ख़िज़ाँ ही लाए
हमने क़फ़स में देखी, हमने क़फ़स में देखी फ़स्ल_ए_बहार बरसों

जिस मोड़ पर किए थे, हमने क़रार बरसों
जिस मोड़ पर किए थे

होती रही है यूँ तो बरसात आँसुओं की
होती रही है यूँ तो बरसात आँसुओं की
उठते रहे हैं फिर भी दिल से ग़ुबार बरसों
जिस मोड़ पर किए थे

वो संगदिल था कोई बेगाना_ए_वफ़ा था
वो संगदिल था कोई बेगाना_ए_वफ़ा था
करते रहें हैं जिसका, करते रहें हैं जिसका हम इंतज़ार बरसों

जिस मोड़ पर किए थे, हमने क़रार बरसों
उससे लिपट के रोये, उससे लिपट के रोये दीवानावार बरसों
जिस मोड़ पर किए थे, हमने क़रार बरसों
जिस मोड़ पर किए थे

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...