kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

chirag dahiya & parveen kumar anu - bata to sahi كلمات الأغنية

Loading...

शाम हो रही पर ढल रहा हूँ मैं
रस्ता पता नहीं पर चल रहा हूँ मैं

जाने किस मोड़ से निकल रहा हूँ मैं
पल पल हर पल बदल रहा हूँ मैं

तुझ को देखा तो ऐसा लगा
तेरे संग ही तो हर पल रहा हूँ मैं

क्यों है तू
जैसी है तू पता भी नहीं
हो रु ब रु
जैसी है तू बता तो सही

बता तो सही
बता तो सही
बता तो सही
बता तो सही

आ आ आ
रुआ सा रुआ सा
आलम है
प्यार इतना के हम रोयें क्या ही कम है
लौट आओं पास आओ
आँखें नम है
तुम न जानो
दूर जाना क्या सितम है

बता तो सही

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...