kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

chaar diwaari - thehra كلمات أغنية

Loading...

[chaar diwaari “thehra” के बोल]

[intro]
तू सुन भी रहा है, मैं क्या बोल रही हूँ?
oh, aah, aah, ahem

[chorus]
तुम जो भर लो मुझे बाँहों में इस तरह
ठहरा_सा लगे वो बिखरता था जो जहाँ
तुम जो भर लो मुझे बाँहों में इस तरह
ठहरा_सा लगे वो बिखरता था जो जहाँ

[post_chorus]
oh, oh, oh
aah
aah, ayy (pudik), ayy (pudik), ayy (pudik)

[verse]
बचता सागर से था, कश्ती में डूबा मैं
डरता ये दुनिया से हूँ मैं ज़रा_सा
निकला मैं घर से था लेके पता तेरा
रस्ते में भूला मैं, रस्ता कहाँ का?
पकड़ा जो तूने तो दिल को सुकून मिला
साँसों से ले रहा तेरा नाम (thank you, यार)
अँधेरी राहों से, कुत्ती निगाहों से छुटकारा मिला आखिरकार
साँसों की सरगम से गाता हूँ नगमें
ढूँढा मैं दुनिया, मेरी जगह नहीं जग में
भटके मुसाफ़िर को घर पे बुला लिया, बाँहों में भरा इस तरह
[bridge]
गिरता, पड़ता, ठहरा, ठहरा
गिरता, पड़ता, ठहरा, ठहरा

[chorus]
तुम जो भर लो मुझे बाँहों में इस तरह
ठहरा_सा लगे वो बिखरता था जो जहाँ
तुम जो भर लो मुझे बाँहों में इस तरह
ठहरा_सा लगे वो बिखरता था जो जहाँ

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...