
chaar diwaari & raftaar - farebi كلمات أغنية
[chaar diwaari & raftaar “farebi” के बोल]
[intro: chaar diwaari]
okay, ready?
boots and cats and boots and cats and boots and cats and boots and cats and boots and cats and boots and cats and
[verse 1: chaar diwaari]
downtown में लगी आग, सभी भागे (भागे, भागे, भागे)
building से निकले धुआं
अबे सब जल गया, तो सभी भागे (भागे, भागे, भागे)
public में मचे हाहाकार, मुजरिम फरार, गया वो कहां पे, नजाने?
है पीछे_पीछे police मेरे, जल्दी_जल्दी भागता मै आगे, बस्ता बचाके
uh, जिसमें चोरी का माल, किसी का दिल रखा
[pre_chorus: chaar diwaari]
खींचता है मुझे तुझ तक ना जाने कौन फरिश्ता
आ गया मै, तेरे घर पर, तर पर, दर था भटकता
मिल गई है तेरी भूरी_भूरी दोनों आंखे आगे आँखों से मेरी
हो गया वो, मुझे जिसका डर था
[chorus: chaar diwaari]
लैला को लगता हूं मैं फरेबी
हां, फरेबी
क्या कहेगी?
ये क्या मेरी सारी बाते है फरेबी
मैं फरेबी, जान लेगी ये
लैला को लगता हूं मैं फरेबी
हां, फरेबी
क्या कहेगी?
ये क्या मेरी सारी बाते है फरेबी
मैं फरेबी, जान लेगी ये
[interlude: chaar diwaari]
टन, टन, टन, टा_टा, टन, टन, टा_टा, टन, टन, टन, टन, टा_टा_टा_टा
टन, टन, टन, टा_टा, टन, टन, टा_टा, टन, टन, टन, टन, टा_टा_टा_टा
लैला, जाना, भाग मैं कबसे घर से कबसे सबसे
मैं कहूं “टन, टन, टन, टा_टा, टन, टन, टा_टा, टन, टन, टा_टा_टा_टा”
no, downtown में लगी आग
[verse 2: raftaar]
deewari मेरा दिल ले गया
अपना खंजर मारा सीना मेरा छील के गया (meow)
मेरी कील वाली heel ले गया
मुझे लगा लगी आग साला feel ले गया (ah)
मेरी gully में आता_जाता रहता था
तू टपरी में घुसा, छुपा छतरी में रहता
फेंके खत करे भक, मुझे katrina कहता था
मैं f_ck भी ना देती थी, तू ज़ख्मी सा बैठा था ना दल्ले
[bridge: raftaar, chaar diwaari]
खींचता है नजरों से फाड़े हुस्न का पर्दा
आग के नीचे करके तू दर पर सर था पटकता
दिल्लगी है, दिल की लगी है, फटती है मेरी
हो गया वो, मुझे जिसका डर था
[chorus: chaar diwaari]
लैला को लगता हूं मैं फरेबी
हां, फरेबी
क्या कहेगी?
ये (क्या मेरी सारी बाते) है फरेबी
मैं फरेबी, जान लेगी ये
लैला को लगता हूं मैं फरेबी
हां, फरेबी
क्या कहेगी?
ये क्या मेरी सारी बाते है फरेबी
मैं फरेबी, जान लेगी ये
[verse 3: chaar diwaari]
लैला तू ना माने, लैला ना पहचाने
लैला को बाते सब, क्यों लगे बहाने
लैला मैं फरेबी, मैं ठग, मैं अपराधी
मैने तो जिंदगी ये भागो_भागो बिता दी
लैला मैं ना तेरा, तू है ना मेरी
मुझे भुला देना, मैं कही का नहीं
लैला तू अभी है, फिर तेरी सहेली
मैं ठगता जग को, मेरा कोई अपना ही नहीं
मैं चाहता नहीं हूं तुझे
मेरी तो मुझसे भी ना बने
मैं खा गया तेरी खुशियां
तुझे लगे–
[chorus: chaar diwaari, raftaar]
लैला को लगता हूं मैं (मैं, मैं, मैं ___)
भड़वा साला रंडीबाज
मैं फरेबी, हां, फरेबी
क्या कहेगी?
ये क्या तेरी सारी बाते है फरेबी
मैं फरेबी, जान लेगी ये
लैला को लगता हूं मैं फरेबी
हां, फरेबी
क्या कहेगी?
ये क्या मेरी सारी बाते है फरेबी
मैं फरेबी, जान लेगी ये
كلمات أغنية عشوائية
- clxudboy - cutie كلمات أغنية
- wale - new balances كلمات أغنية
- ac breeze - residue كلمات أغنية
- humbe - nunca dijiste adiós كلمات أغنية
- natta - останься (stay) كلمات أغنية
- praci - ah ah كلمات أغنية
- g fredo - revenge كلمات أغنية
- leiva - iceberg كلمات أغنية
- tenika b - time to go كلمات أغنية
- diode - static كلمات أغنية