kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

bigbang (빅뱅) - kaisa tera pyar كلمات أغنية

Loading...

#intro
एक तरफ ज़िंदगी…
एक तरफ प्यार का मंजर था
जिससे लब्जों की प्यास बुझाने चला
वो सूखा समंदर था
कैसा तेरा प्यार… हाँ
कैसा तेरा प्यार… हाँ
कैसा तेरा प्यार… हाँ
कैसा तेरा प्यार… हाँ

#hook
कैसा तेरा प्यार?
कैसा तेरा प्यार?
आँखों में आँसू
दिल में जज़्बात
ज़िंदगी लगता मेरे को मज़ाक
कौन करेगा यहाँ पुण्य _ पाप का हिसाब?
#verse
अलबेला हूँ
तन्हा खड़ा हूँ
जहाँ तु छोड़ गई
वहीं पड़ा हूँ
दिल ढूँढता सुकून करवटों में
तेरी यादें और तस्वीरों में
फुरसत के पल खो दिये
आज भँवर में
धार के संग
कश्ती मेरी टूटी
पर क्यों पहाड़ सा मन क्यों?
पहाड़ सा मन…
तेरे हाथों में…
मेंहदी और होठों पे लाली
ख़ैर करें रब्बा
तु किसी ग़ैर के घरवाली
पल पल का वो तड़प
सिसक सिसक कर गुजरा
रात के कई पहर
लोगों की बातें मुझपे बेअसर
जीवन में आई सुनामी
लगता क्यों लिखी गई?
अधूरी मेरी कहानी
जिस्म माँगता जवानी
दो पल की जिंदगानी
लिखने मैं आया यहाँ खुद की कहानी…
कैसा तेरा प्यार… हाँ
कैसा तेरा प्यार… हाँ
कैसा तेरा प्यार… हाँ
कैसा तेरा प्यार… हाँ
#hook
कैसा तेरा प्यार?
कैसा तेरा प्यार?
आँखों में आँसू
दिल में जज़्बात
ज़िंदगी लगता मेरे को मज़ाक
कौन करेगा यहाँ पुण्य _ पाप का हिसाब?

#verse
दिल लगाना अब आसान नहीं
दिल के टुकड़े टुकड़े में अब ईमान नहीं
दर्दे दिल हैं मेरा
ये कोई दुकान नहीं…
मेरे आँसू की तपन
तुम क्या जानों?
मेरे दर्द का मरहम
तुम क्या जानों?
अरे दिल के टुकड़े से पूछ न
मेरे अरमानों से लिपटी कफ़न से पूछ न
दिल धड़कता है किसी ग़ैर के लिए
उस ग़ैर के मोहल्ले वाले से पूछ न
चले जाओ, ओ हरजाई
चले जाओ, ओ हरजाई
तुझे मेरी याद क्यों न आई?
लिखता रहा रात भर
सांसों की तलब क्या तूने बुझाई?
इश्क़ अधूरा रहे
अच्छा हैं
यहाँ चेहरे बहुत
पर कौन सच्चा हैं?
आज सवाल नहीं
बेतुका ख्याल नहीं
दिल टूटा कई दफा
पर बुरा मेरा हाल नहीं
#outro
इश्क मोहब्बत
सब किताबों के किस्से
इश्क मोहब्बत
सब किताबों के किस्से
उनके लिए खुशियां
दर्द मेरे हिस्सें
क्यों big bang.?

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...