kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

bharg - nikamma lyrics

Loading...

निकम्मा मैं निकम्मा
yeah, yeah, yeah
निकम्मा मैं निकम्मा
yeah, yeah, yeah (ahhh)

सुबह उठा मैं फिर दीवार यूँ घूरते सोगया
शाम बीती पल दो पल मैं माँ बोलती है होश में आ
बेटा तू क्या करता है अपना ध्यान कब रखेगा?
नहना खाना काम न करने का बहाना
तू खुद बन गया
संभल भी जा
अच्छे से बात अकाल में दाल
school तेरा यु निकल गया
college मैं भी फिसल गया
टूटेगा कब तेरा क़िला?
बिन नौकरी यु पड़ा हुआ
सबर मेरा पूरा हुआ
सबर मेरा पूरा हुआ!

भाग भाग भाग भाग

हँ भागजा फिर तू इससे भी अब
कब आदत तेरी बदलेगी?
कब सोच तो ज़रा

भाग भाग भाग भाग
ज़िन्दगी नई wait करती
सलाम उगते sun को देती है
देखले ज़रा

क्यूँ?
ना छोड़ते सब अब मेरा पीछा
क्यूँ?
जब मान चूका की अब हाँ

निकम्मा मैं निकम्मा
yeah, yeah, yeah
निकम्मा मैं निकम्मा
yeah, yeah, yeah (ahhh)

क्यों मुझको रोकते ये
जब करना है कुछ और दिल से
लगा दू अपनी जान उसमें
पर हां तो बोल्दो सामने से

मांगते_मांगते परेशान होगया हूँ मैं
सबके आगे हाथ जोड़के खड़ा हूं अब मैं
करूँगा मैं दिल की
मन_मर्ज़िया चाहे केहदो मुझको
दोस्त भी साले झूठे निकले
समझते नहीं मेरे दिल को
भर्ग क्या करना है? (निकम्मा मै)
भर्ग तू कुछ करना भी चाहता है भला?
(निकम्मा तू, निकम्मा मै)
भाई सुधर जा यार please!
(निकम्मा तू, निकम्मा मै)
कितने सालो तक ऐसे ही पड़ा रहेगा (छुप!)
(निकम्मा तू, निकम्मा मै)
कुछ तो करले भाई (छुप!)
(निकम्मा तू, निकम्मा मै)
भाई कॉलेज निकल गया यार (छुप!)
(निकम्मा तू, निकम्मा मै)
लड़के नौकरी ढून्_ छुप!

yeah, yeah, yeah
निकम्मा मैं निकम्मा hoon
yeah, yeah, yeah (ahhh)

Random Lyrics

Hot Lyrics

Loading...