
bharat chauhan - muddat كلمات أغنية
[bharat chauhan “muddat” के बोल]
[chorus]
मुद्दत हुई है यार के पहलू में बैठे हुए
मुद्दत हुई है उनकी आँखों में डूबे हुए
फिर भी ना जाने क्यूँ उन के होंठों की हँसी
ज़रा सी मेरे होंठों पे है
उनके बालों की ख़ुशी
ज़रा सी मेरे हाथों से लिपटी सी है
[verse 1]
हम तो घुटनों को सीने से लगाए सोते हैं
और वो गैरों की बाँहों में ही होते हैं
जिन्हें वो अपना कहते हैं
[instrumental break]
[verse 2]
मेरे ख़ुदा जब मैं तेरे दर पे आऊँ
इतना करना, मैं मोहब्बत की छाँव पाऊँ
ता_उम्र जलूँगा मैं उसकी चाह में
ख़ाक हो चलूँगा मैं उसकी राह में
आख़िर दूरियों में ही हम दोनों ही जलाए जाएँगे
[chorus]
मुद्दत हुई है यार के पहलू में बैठे हुए
मुद्दत हुई है उन की आँखों में डूबे हुए
फिर भी ना जाने क्यूँ उन के होंठों की हँसी
ज़रा सी मेरे होंठों पे है
उन के बालों की ख़ुशी
ज़रा सी मेरे हाथों से लिपटी सी है
كلمات أغنية عشوائية
- bauhaus - bela lugosi's dead كلمات أغنية
- buczer - towar كلمات أغنية
- ycee - juice كلمات أغنية
- lindsey nolan - home كلمات أغنية
- ben g - saygımdan كلمات أغنية
- kira - scherben كلمات أغنية
- shinedown - left out (demo) كلمات أغنية
- mordecai - i'm a afraid كلمات أغنية
- granderson - potus كلمات أغنية
- buczer - robię swoje كلمات أغنية