kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

bhappa, a.o.d. & bharg - na jaane ham كلمات الأغنية

Loading...

[bhappa, a.o.d. & bharg “na jaane ham” के बोल]

[intro: bhappa]
hmm_hmm_hmm_hmm
hmm_hmm_hmm, hmm

[chorus: bhappa]
ना जानें हम (‘नें हम), ये सब ना जानें हम (‘नें हम)
क्या चाहते हम (‘ते हम)? आख़िर क्या चाहते हम?
ना जानें हम (‘नें हम), ये सब ना जानें हम (‘नें हम)
क्या चाहते हम (‘ते हम)? आख़िर क्या चाह— (क्या चाह)

[verse 1: bharg]
क्या चाहती तू? कुछ बता दे
मेरी चाँद को ला दूँ मैं तारे
पलकों पे मरते हैं सारे
तुझे देख के कोई भी शर्मा दे
बहुत चलूँ तुझे दूर लेके कहीं, आ
तू एक बार “हाँ” तो बस बोल दे
तू जान_ए_जाँ बस हो जहाँ हम साथ, हाँ (हाँ)
कर दूँ मैं सारी तेरी problems दूर
हाँ, कित्ती प्यारी लगती हैं बातें तेरी
खो जाना चाहता पर तू बस बता दे कि
हाँ, लेटा होऊँगा मैं तेरे बाँहों में यूँ
ना जानें क्यूँ चाहते situation हम ऐसी
[chorus: bhappa]
ना जानें हम (‘नें हम), ये सब ना जानें हम (‘नें हम)
क्या चाहते हम (‘ते हम)? आख़िर क्या चाहते हम?
ना जानें हम (‘नें हम), ये सब ना जानें हम (‘नें हम)
क्या चाहते हम (‘ते हम)? आख़िर क्या चाह—

[verse 2: bhappa]
तुझे क्या ही अब हम बताएँ? चाहते हम तेरा भला हैं
हम भी चाहते घर हम ले आएँ, घर पे मामला ही ख़राब है
तो इस ग़म को अब हम गटकाएँ, दुनिया में नहीं इतनी शराब है
फ़िर भी पीते हम चले जाएँ, होश_ओ_हवास दर्दनाक हैं
पर मैं जानता दिक्कत है ज़माने की
और मेरेपे पहले से ही ज़िम्मेदारी थी
अब घूमता हूँ रहता मैं भी सड़कों पे यूँ
ना जानें क्यूँ, ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ ऐसी है ये ज़िंदगी

[outro: bhappa]
ना जानें हम, ना जानें हम
क्या चाहते हम? ना जानें हम
ना जानें हम, ना जानें हम
क्या चाहते हम? ना जानें हम

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...