bella & rohit gaira - murdaghar كلمات الأغنية
[bella & rohit gaira “murdaghar” के बोल]
[intro]
खुद से बड़ा कोई, अब मुझको लगता नही
दिल तो लगाना चाहूं, पर दिल खुद पे ही लगता नही
मैं शायर जिंदगी (जिंदगी), खुद को ही बयां करे
इस मंजिल पे आके मैं पल भर भी भटका नही
[verse 1]
सब खिलाफ है, हर दिल में पाप है
हर घर में खामोशियां
जिस दिन से मैंने इन लाखो लोगो की रूह में खुद को पाया
दिन ना हल मिले, जो मेरी मुश्किलें, सर पे चढ़के मुझे मौत दे
हां मैं लिखने बैठा, हर वक्त ऐसा, जादू जो सुन उठे रोंगटे
बस दो जने है हम, मैं और मेरी सादगी के मारे है (सादगी के मारे)
इस जंगली दुनिया में जो छीन खाता, उसे सभी जानते है (सभी जानते है)
मायूस चेहरा करता बयां, तुम्हे कौन_कौन चाहे (चाहे)
अरे हसता चेहरा नही, इतना काबिल की वो तुझे भी हसा पाए
[verse 2]
फिर से बरसातो में, सीखा है मैने इन आंसुओ को छुपाना
तब से खुद की हंसी से मुझको नफरत हो गई है
खुद से मैं करूं ये सवाल “अभी क्या है मेरी existense?” (मैं कौन हूं?)
जब लड़े मेरे मां_बाप काश की वो ये करे understand
उस घर की थी कितनी जरूरत मुझे
जहां से निकाल फेंका मुझे (ओओओ)
मेरे दिल में जहर, मेरे कपड़े फटे, मेरे बाप ने नी देखा मुझे (ओओओ)
ये industry नोचे हर दिन, मैं ले लूंगा फांसी अब किसी भी दिन (ओओओ)
मैं कैसे निभाऊ किसी से ये रिश्ता?
मां, मैं नही हूं फरिश्ता
[verse 3]
तुझे कर ले कुबूल, ऐ खुदा मेरी मेहनत मुझे अंजाम मिले (अंजाम मिले)
दुआ मैं करूं “मेरे दुश्मन को भी जहां में खड़ा वही मुकाम मिले” (मुकाम मिले)
ले कर मेरे सीने पे वार, मैं पीठ पे गोली से मरता नही (मरता नही)
मिट्टी से बनाया गया हूं मैं, पानी की लहरों से डरता नही (डरता नही)
जब से धुएं से लग्न मुझे, औस के पीछे ही छुपना पसंद (छुपना पसंद)
जब से मैं उसपे मरा, या मुझे हर जन्म बस उसी पे ही मरना पसंद
ये काबिलो की दुनिया में नाकामयाब, मुझे किसी का ना खौफ सताए
ना जाने मुझे कैसे मिली ऐसी कला, पिछले जन्म कैसे होंगे मेरे कर्म?
[verse 4]
हां_आआआ (आ)
मेरे नशे करने लगे मुझे तबाह
कोई तो ले बचा
हां_आआआ
मैने दी खुद को जीने की सजा
ना तड़पाया खुद को आईने में बोला “बेवफा”
[outro]
भाग जा, घर से भाग जा
इतना दूर तू फिर ना लौटना
बच्चे तू उड़ना भुला तो मां को करना याद फिर
अब तो खुद की परछाई से भी मन सा भर रहा
كلمات أغنية عشوائية
- k0h - digital dreams كلمات الأغنية
- ryan stibbs - could you sing to me? كلمات الأغنية
- alex antonov - aerosol art كلمات الأغنية
- the pet goats - wrong hero كلمات الأغنية
- véras - kapot كلمات الأغنية
- nunew & zee pruk - รักก็รักดิ (love is love) كلمات الأغنية
- heavensgate (ivan) - it's over, i'm done. كلمات الأغنية
- byul - you're كلمات الأغنية
- latios v - apesanteur كلمات الأغنية
- flammen - den gamle stil كلمات الأغنية