
bella & abhi kesla - fitoor كلمات أغنية
[bella & abhi kesla “fitoor” के बोल]
[intro]
straight up
[pre_chorus]
ये दुनिया ने लिया मेरा खून
छीना मेरे सीने से जुनून
अब ये आंखें मेरी देखे जहाँ तक
वहाँ_वहाँ मेरे होने का सबूत
मुझे अभी मेरे घर वाले ताने दे
देखूँ भाई को मैं रोता हुआ खाने पे
[chorus]
मैंने कोशिश की, कि ना आने दूँ
मेरे सर तक मैं इन बातों का फितूर (krrr)
मेरे सर पर ना किसी का कोई फितूर
ना फितूर, ना फितूर, ना फितूर, काफी दूर
[verse 1]
मैं certified, तू homicide
रखूँ ऐसे लोगों को मैं बहुत side
आवाज़ मेरी लगे जैसे mafia (pow pow)
f_ck मैं कभी माफीयां नी मांगता (skrrt)
one time for my city पूरे होश में मैं कर रहा पूरे देश को control (yeah)
ये मुझे मारने की try करे मगर मेरे पीछे खड़ा खुदा जैसे दोस्त
oh, ये मेरी life
मुझे कल कैसे जीना है मुझे कोई ना बताए
गुनाह करोगे तो गिरोगे ज़मीन पे
फिर ये हार के शैतान को बुलाए
motherf_cker सारे बंदे same
मुझे किसी को भी करना नी है blame
हूँ मैं बना hip_hop का एक face
जिसे बड़े_बड़े लोग कर रहे chase (skrrt)
मेरी आंखों में है fire (krrr)
कुछ पाने का desire (skrrt)
मेरा नाम क्या है? हाहा
छोटे छोड़ तेरा बाप भी ये जानता है
[pre_chorus]
ये दुनिया ने लिया मेरा खून
छीना मेरे सीने से जुनून
अब ये आंखें मेरी देखे जहाँ तक
वहाँ_वहाँ मेरे होने का सबूत
मुझे अभी मेरे घर वाले ताने दे
देखूँ भाई को मैं रोता हुआ खाने पे
[chorus]
मैंने कोशिश की, कि ना आने दूँ
मेरे सर तक मैं इन बातों का फितूर (krrr)
मेरे सर पर ना किसी का कोई फितूर
ना फितूर, ना फितूर, ना फितूर, काफी दूर (krrr)
मेरे सर पर ना किसी का कोई फितूर
ना फितूर, ना फितूर, ना फितूर, काफी दूर
[verse 2]
realise करूँ अपने आप को मैं खतरे में
आज मेरा नाम तेरे शहर के हर बच्चे में
रोज़ मुझसे beef करके दस rapper ऊपर आएँ
ऐ खुदा काश मेरे बच्चे थोड़ा उभर पाएँ
ये बंदरों में काफी छीना_तानी है
मुझसे beef लेना यानी तूने सीमा लांघी है
हूँ मैं शांत क्योंकि मेरी बारी है
हाँ ये कामयाबी मेरी और भागी आ रही है
मेरी बंदी मेरे साथ मुझे परवाह नी bro
तेरा भाई तूफानों से डरता नी bro
lot of ten out of ten, मुझे सब आता है
मेरी कोई भी बराबरी ना कर पा रहा है
[chorus]
मैंने कोशिश की, कि ना आने दूँ
मेरे सर तक मैं इन बातों का फितूर (krrr)
मेरे सर पर ना किसी का कोई फितूर
ना फितूर, ना फितूर, ना फितूर, काफी दूर (krrr)
मेरे सर पर ना किसी का कोई फितूर
ना फितूर, ना फितूर, ना फितूर, काफी दूर
كلمات أغنية عشوائية
- cecuas - drogas كلمات أغنية
- conjuring - filosofi kematian كلمات أغنية
- ill-yes - ydjo w yroho #cloutremix كلمات أغنية
- tray88 - sunday كلمات أغنية
- norman langen - verbotene liebe كلمات أغنية
- morganj & g-pol - never let you know كلمات أغنية
- kyle exum - the social media apps rap battle كلمات أغنية
- ward thomas - don’t be a stranger كلمات أغنية
- c h o i s i e s - i love u, i do كلمات أغنية
- juyè - do desapego ao amor كلمات أغنية