kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

badshah - toxic كلمات الأغنية

Loading...

जब तू नहीं था यहाँ
तो गम नहीं था
आदत तेरी नहीं थी
सब कुछ सही था

आया तो ज़िंदगी में
बनके सितम सा
हां इक सितम सा

एक तेरे प्यार ने
ऐसे दिए सितम
ना ही तो जी सके
ना ही मरे है हम

एक तेरे प्यार ने
ऐसे दिए सितम
ना ही तो जी सके
ना ही मरे है हम

एक तेरे प्यार में

जिस दिन पहली बार देखा तुझको
कोसु उस दिन को मै
क्यों लड़ते हो इनका जवाब दू किन किनको मै ?

आंखे चेहरे में धस गयी है कोई रौनक नहीं
कहते है सब साइको , मिलता हु जिन जिन को मै
छोटी छोटी बातो पे लड़ने का मन करे
जिस से भी मिलु मई झगड़ने ने का मन करे
रहती है इक इंसाइटी सी 24 घंटे मरने का मन करे
क्यों है इतनी गंदगी ना तुझको पता ना मुझको पता
कुछ भी बचा है क्या तेरे मेरे बिच में ?
तू मुझको बता। …..

मै तुझको प्यार करना चाह रहा हु
पर और नहीं हो पा रहा
आंखे सुख गयी है मेरी
और नहीं रो पा रहा

चाहता हु के आंसू आये
आने बंद हो गए है
तुझ तक जाते थे जो सारे
रस्ते बंद हो गए है

लड़ना भी मै चाहता हु
खाके कहता हूँ कसम
इस बहाने अपने बिच
कुछ तो रहेगा कम से कम

तू मुझको गाली दे
मुझपे चिलए मुझको गाली दे
तू लड़के घर से बहार जाये
मै आउ तेरे पीछे
read full lyrics here

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...