
b praak - filhaal2 mohabbat كلمات أغنية
रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा.. हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
तुम जिनके हो अभी उनके बारे बताना क्या आता है
उनको तुम्हें चुप कराना
तुम जिनके हो अभी उनके बारे बताना क्या आता है उनको तुम्हें चुप कराना
जानी ने रो रो के समंदर भर दीये क्या तुम भी रो रो के नदियां भरते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा
हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो
मेरी इस गल दा कोई जवाब देदे ना
एह खुद नु सवाल बार बार करां मैं
वे खुद नु सवाल बार बार करां मैं
मैं प्यार करां ओहनु जो प्यार करे मैनु या ओहदा होजा जिहदे नाल प्यार करां मैं
या ओहदा होजा जिहदे नाल प्यार करां मैं
इतना फर्क मेरी और उनकी मोहब्बत में
हम तुमसे डरते थे तुम उनसे डरते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
रे रे रा रा रा रा रे रे रा रा रा रा रा रा रा
वो कौन है मुझसे पूछे मेरी हमसफर हर बारी
हो तेरे नाम से पुकार बैठे उसे कई बारी
हो तेरे नाम से पुकार बैठे उसे कई बारी
जो हम तेरे ना हुए उनके भी होंगे ना
हम वादा करते हैं क्या तुम भी करते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
इतना ना करो तुम याद के दिल तोडना पड़ जाए हम जिसके हैं अभी उसे छोड़ना पड़ जाये
इतना ना करो तुम याद के दिल तोडना पड़ जाए हम जिसके हैं अभी उसे छोड़ना पड़ जाये
[outro: akshay k_mar’s voice]
तुम्हें जो भी कहना है कह दो
इतना क्यों डरते हो
तुम हमपे ज्यादा मरते थे
या उनपे मरते हो
मै अब तो चला गया हूं
अब तो जवाब दो
क्या तुम हमसे अब भी
मोहब्बत करते हो
كلمات أغنية عشوائية
- clay people - who am i كلمات أغنية
- clayhill - hector's laugh كلمات أغنية
- cinerary - god of cremation كلمات أغنية
- circus devils - i guess i needed that كلمات أغنية
- 1000 generations - not of our hands كلمات أغنية
- circle of contempt - remnants left كلمات أغنية
- 101 strings orchestra - hark! the herald angel sings كلمات أغنية
- manhattan transfer - helpless كلمات أغنية
- clan of xymox - this world كلمات أغنية
- classified - addicted كلمات أغنية