kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

ayyjeet - saree كلمات أغنية

Loading...

[verse]

देखा तुझे हिल गया
सीने से मेरे दिल गया
लगा पहली बार जैसे
कोई अपना मिल गया
सोचता हूं क्या करूं
कैसे मैं बयां करूं
जो हैं मेंरे अंदर सारी
उन feelings का क्या करूं

मैं खुदको रोकूं बार बार
सहेली तेरी चार चार
नखरे ना यूं मार मार
कर दे बेड़ा पार पार
खुदको रोकूं बार बार
सहेली तेरी चार चार
नखरे ना यूं मार मार
बनजा घरवाली

[chorus]

तेरी जुल्फें काली काली
होठों पर लाली
हाथों में चूड़ी कंगन
माथे पर बिंदी काली
पांवों में पहने पायल
कानो में पहने बाली
ना हटे नजर मेरी
हां पहने जब तू साड़ी
तेरी जुल्फें काली काली
होठों पर लाली
हाथों में चूड़ी, कंगन
माथे पर बिंदी काली
पांवों में पहने पायल
कानो में पहने बाली
ना हटे नजर मेरी
हां पहने जब तू साड़ी (yeah)

[verse]

जचें तुझपे सूट भी
तू beutiful है cute भी
तेरे मुंह से लगे सच
बोला हुआ झूठ भी

तुझे तो मैं लूं पटा
करूं क्या मैं तू बता
था मैं तुझ ढूंढता
मिलेंगे मालूम था

जाता हूं मैं डूबता
नाम है तेरा गूंजता
दिल है मेरा कूदता
बेवजह हूं झूमता
जाता हूं मैं डूबता
नाम है तेरा गूंजता
दिल है मेरा कूदता
करदे हां बस तू खाली

[chorus]

तेरी जुल्फें काली काली
होठों पर लाली
हाथों में चूड़ी, कंगन
माथे पर बिंदी काली
पांवों में पहने पायल
कानो में पहने बाली
ना हटे नजर मेरी
हां पहने जब तू साड़ी

तेरी जुल्फें काली काली
होठों पर लाली
हाथों में चूड़ी, कंगन
माथे पर बिंदी काली
पांवों में पहने पायल
कानो में पहने बाली
ना हटे नजर मेरी
हां पहने जब तू साड़ी

[outro]
yeah
ayyjeet
2024!
yeah, yeah, yeah, yeah
ayyjeet

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...