
atiksh - impossible كلمات أغنية
verse 1
जारी hustle सुबह से लेके रात तक
हुई ना फसल गर्मी से बरसात तक
फिर भी रूके नहीं, फिर भी झुके नहीं
पहुँची नी बात कभी मेरे हालत तक
ज़िंदगी में मैंने बस ग़म देखा
कभी ज़्यादा देखा मैंने कभी कम देखा
साथ में रहने वाले मिले तो बहुत, पर
आज तक कभी ना ढंग का सनम देखा
यार_दोस्त कम मेरे रखता नी वास्ता मैं
सब से अलग चलूँ खुद से रास्ता मैं
खुद से ही ख़ास था मैं खुद का ही राज़ था मैं
खुद से फ़क़ीर, खुद से ही महाराज था
कोई साथ में मगर मेरे पैर खींचे जा रहा था
मैं जाना चाहता ऊपर, पर वो नीचे ला रहा था
देखा मैंने उसको पर मैंने उसे रोका नी
अपना ही था, वरना देता मैं मौक़ा नी
chorus
होगा नी, तुझसे होगा नी कहते थे
होगा नी, तुझसे होगा नी कहते थे
होगा नी, तुझसे होगा नी कहते थे
होगा नी।
होगा नी, तुझसे होगा नी कहते थे
होगा नी, तुझसे होगा नी कहते थे
होगा नी, तुझसे होगा नी कहते थे
होगा नी॥
verse 2
जानते है मुझे मानते है सब
rap मेरा गीता के ज्ञान से नी कम
अब हो कोई गाँव या हो कोई slum
सुनते है सब जब बजते है हम
राम क़सम, fake लोग दूर रहो
हो गया कुछ भी तो “act of god” bro
i’m a next if thought bro
रखते नी dot bro
तेरी बंदी से ज़्यादा verse मेरे hot bro
चार मेरे यार दोस्त बाक़ी है बेकार दोस्त
जीता नहीं तू जो देखी नहीं हार दोस्त
हम कलाकार दोस्त कला से star दोस्त
कला मेरे अंदर कला मेरे बाहर
किस बात की है खार दोस्त, बाँट थोड़ा प्यार दोस्त
तुम देखो सौ, हम देखते हज़ार दोस्त
ज़िंदगी के चार दोस्त तो कर ऐतबार दोस्त
rap मेरा शौक़ नहीं, rap मेरा प्यार दोस्त
जान से पहले मैं ज्ञान को हूँ मिला
कभी ना भटके ऐसे ध्यान को हूँ मिला
बोलने से पहले बेजुबान को हूँ मिला
धरती से मैं आसमान को हूँ मिला
इसलिए तो मेरी बातों में वजन है
इसलिए तो मेरे काम में टशन है
इसलिए तो मेरा नाम भी दफ़न है
इसलिए तो सर पे बंधा ये कफ़न है
chorus
होगा नी, तुझसे होगा नी कहते थे
होगा नी, तुझसे होगा नी कहते थे
होगा नी, तुझसे होगा नी कहते थे
होगा नी।
होगा नी, तुझसे होगा नी कहते थे
होगा नी, तुझसे होगा नी कहते थे
होगा नी, तुझसे होगा नी कहते थे
होगा नी॥
كلمات أغنية عشوائية
- qayin rohle - the land recognised no king كلمات أغنية
- marc seguí - nada me sube كلمات أغنية
- drama kuba - fehler im system كلمات أغنية
- travis scott & ehizdans - 4x4 (ehizdans freestyle) كلمات أغنية
- xaestar - nobody knows كلمات أغنية
- al2 el aldeano & raymond daniel - milagro كلمات أغنية
- nefeliband - a primeira profecia كلمات أغنية
- of montreal - i was a landscape in your dream (remastered 2025) كلمات أغنية
- xrknz - been in da trap كلمات أغنية
- elonaami - belong كلمات أغنية