kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

atif aslam - baarishein كلمات الأغنية

Loading...

बारिशें यूं अचानक हुई
तो लगा तुम शहर में हो
रात भर फिर वो जब ना रुकी

तो लगा तुम सहर में हो

कहीं इक साज़ है गूंजी
तेरी आवाज़ है गूंजी
मेरी खामोशियों को अब करदे बयान

तेरे बिन बेवाजाह सब है
तू अगर है तो मतलब है
नहीं तो टूटा सा अधूरा सा कारवां

इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा

इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा

शाम फिर खूबसरत हुई
तो लगा तुम शहर में हो
दूर होके भी नज़रों से तुम
हर लम्हा हर पेहेर में हो तुम

सिर्फ तेरी याद साथी है
मेरी फरियाद बाकी है
जिस्म और जान का मिटा दे फासला

मेरे ख्वाबों में जो रंग
वो खिलते बस तेरे संग है
जुड़के तुझसे मुकम्मल होगी दास्तां

इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा

इक तेरा रास्ता
इक मेरा रास्ता
नैयों रेना वे जुदा
नैयों रेना वे जुदा

बारिशें यूं अचानक हुई
तो लगा तुम शहर में हो
रात भर फिर वो जब ना रुकी
तो लगा तुम सहर में हो

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...