kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

atif aslam & sunidhi chauhan - be intehaan (from "race 2") كلمات الأغنية

Loading...

[intro]
सुनो ना, कहे क्या सुनो ना
दिल मेरा, सुनो ना, सुन लो ज़रा
तेरी बाँहों में मुझे रहना है रात_भर
तेरी बाँहों में होगी सुबह

[chorus]
बे_इंतिहा, बे_इंतिहा, बे_इंतिहा
यूँ प्यार कर, यूँ प्यार कर, बे_इंतिहा
देखा करूँ सारी उमर, सारी उमर
तेरे निशाँ, बे_इंतिहा

[post_chorus]
कोई क़सर ना रहे, मेरी ख़बर ना रहे
छू ले मुझे इस क़दर, बे_इंतिहा

[verse]
जब साँसों में तेरी साँसें घुली तो फिर सुलगने लगे
एहसास मेरे मुझसे कहने लगे
हाँ, बाँहों में तेरी आ के जहाँ दो यूँ सिमटने लगे
सैलाब जैसे कोई बहने लगे

खोया हूँ मैं आग़ोश में
तू भी कहाँ अब होश में
मख़मली रात की हो ना सुबह
[chorus]
बे_इंतिहा, बे_इंतिहा, बे_इंतिहा, बे_इंतिहा
यूँ प्यार कर, यूँ प्यार कर, बे_इंतिहा, बे_इंतिहा

[verse]
गुस्ताख़ियाँ कुछ तुम करो
कुछ हम करें इस तरह
शरमा के दो साए हैं जो
मुँह फेर लें हम से यहाँ

हाँ, छू तो लिया है ये जिस्म तूने, रूह भी चूम ले
अल्फ़ाज़ भीगे_भीगे क्यूँ हैं मेरे?
हाँ, यूँ चूर होके, मजबूर होके क़तरा_क़तरा कहे
एहसास भीगे_भीगे क्यूँ हैं मेरे?

दो बेख़बर भीगे बदन
हो बेसबर भीगे बदन
ले रहे रात_भर अंगड़ाइयाँ

[chorus]
बे_इंतिहा, बे_इंतिहा, बे_इंतिहा, बे_इंतिहा
यूँ प्यार कर, यूँ प्यार कर, बे_इंतिहा
देखा करूँ, देखा करूँ सारी उमर, सारी उमर
तेरे निशाँ, बे_इंतिहा

[post_chorus]
कोई क़सर ना रहे, मेरी ख़बर ना रहे
छू ले मुझे इस क़दर, बे_इंतिहा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...