
atif aslam & shreya ghoshal - piya o re piya lyrics
मैं वारी जावां
मैं वारी जावां
साथों की होया वे कसूर रे
मैं वारी जावां
मैं वारी जावां
दिल तो ये होया मजबूर
मैं वारी जावां
मैं वारी जावां
छू लिया तूने
लब से आंखों को
मन्नतें पूरी तुम से ही
मैं वारी जावां
तू मिले जहाँ
मेरा जहाँ है वहां
रौनकें सारी तुमसे ही
हो छू लिया तूने
लब से आंखों को
मन्नतें पूरी तुमसे ही
तू मिले जहाँ
मेरा जहाँ है वहां
रौनकें सारी तुम से ही
पिया ओ रे पिया
पिया रे पिया रे पिया
पिया ओ रे पिया
पिया रे पिया रे पिया
इन दूरियों ने
नज़दीकियों से
सौदा कोई कर लिया
हो झुक के निगाहों ने
दिल से इश्क़ का
वादा कोई कर लिया
मैं वारी जावां
मैं वारी जावां
साथों की होया वे कसूर रे
सौ सौ तारों से
भर के ये दामन
ले चल मुझे कहीं दूर
पिया ओ रे पिया
पिया रे पिया रे पिया
पिया रे रे पिया
कोई कमी सी
थी जीने में
जाना ये हमने कहां
ऐसे मिले हो
जैसे हमपे
हो मेहरबान ये ख़ुदा
हाँ मैं वारी जावां
मैं वारी जावां
साथों की होया वे कसूर रे
रब दी मर्ज़ी है
अपना ये मिलना
बरसा है हम पे उसका नूर
पिया ओ रे पिया
पिया रे पिया रे पिया
पिया ओ रे पिया
पिया रे पिया रे पिया
كلمات أغنية عشوائية
- waltons - wait up for me lyrics
- missh - szeretem lyrics
- ozi baykan - son kez lyrics
- nicholas allbrook - jackie lyrics
- charlie zacks - my old school lyrics
- palix - nepozvani gost (bonus) lyrics
- iam jdp - ecléctico lyrics
- krvut - wanted lyrics
- deepinparis - pissed off lyrics
- mariee murphy - if it weren't for grace lyrics