atif aslam feat. sumedha karmahe - toota jo kabhi tara (from "a flying jatt") كلمات الأغنية
किसी शाम की तरह, तेरा रंग है खिला
मैं रात इक तन्हा, तू चाँद सा मिला
हाँ तुझे देखता रहा
किसी खाब की तरह
जो अब सामने है तू
हो कैसे यक़ीं भला
टूटा जो कभी तारा, ਸੱਜਨਾ ਵੇ
तुझे रब से मांगा
रब से जो मांगा ਮਿਲਿਆ ਵੇ
तू ਮਿਲਿਆ तो जाने ना दूँगा मैं
हाँ मैने सुनी है, परियों की कहानी
वैसा ही नूर तेरा, चेहरा है तेरा रूहानी
आ तुझको मैं अपनी (आजा मेरी)
बाहों में छुपा लूँ
हाँ अपनी इस ज़मीं को
कर दूँ मैं आसमां भी
ज़िन्दगी रोक दूँ मैं अब तेरे सामने
पल दो पल जो रुके तू मेरे साथ में
टूटा जो कभी तारा, ਸੱਜਨਾ ਵੇ
तुझे रब से मांगा
रब से जो मांगा ਮਿਲਿਆ ਵੇ
तू ਮਿਲਿਆ तो जाने ना दूँगा मैं
इतनी भी हसीं मैं नहीं, ਓ ਯਾਰਾ ਵੇ
मुझसे भी हसीं, तू तेरा ये प्यार है
हाँ, इतनी भी हसीं मैं नहीं, ਓ ਯਾਰਾ ਵੇ
मुझसे भी हसीं, तेरा प्यार-
के तेरा-मेरा प्यार ये, जैसे ख्वाब और दुआ
हाँ सच कर रहा इन्हें, देखो मेरा खुदा
टूटा जो कभी तारा ਸੱਜਣਾਂ ਵੇ
तुझे रब से मांगा
रब से जो मांगा, ਮਿਲਿਆ ਵੇ
तू ਮਿਲਿਆ तो जाने ना दूँगी मैं
كلمات أغنية عشوائية
- burnout ostwest - high sein, frei sein, ich will nicht dabei sein كلمات الأغنية
- mono & nikitaman - mensch كلمات الأغنية
- jaydonclover - prettier كلمات الأغنية
- i.m (monsta x) - nvrmnd كلمات الأغنية
- isabella kensington - always known كلمات الأغنية
- warkings - legend untold كلمات الأغنية
- beginners & matias mora - the person i thought i knew كلمات الأغنية
- the bird and the bee - little drummer boy كلمات الأغنية
- beiro, pedra & qvxno - bala à cova كلمات الأغنية
- tim finn - you saved the world كلمات الأغنية