kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

ashu shukla - milon chala كلمات أغنية

Loading...

कभी_कभी जो मैं तुमको सोचता हूँ
याद आती हैं वो क़ुर्बतें, hmm_hmm
धीरे_धीरे से जो दूरियाँ बढ़ी तो

फ़ासलों में फ़ँस गया हूँ मैं

यादों की परत ये तेरी हल्की पड़ रही है
आवाज़ें दे रहा ये दिल मेरा
आती ना समझ ये मुझको तेरी खामोशी है
फ़िर से चल दिया हूँ तेरे पास

है मीलों चला मैं तुम्हारे लिए
हैं इतनी दूरियाँ क्यूँ हुई? पर…
झलक अब तुम्हारी ये हल्की हुई
हैं इतनी दूरियाँ क्यूँ हुई? पर…

है मीलों चला मैं तुम्हारे लिए
हैं इतनी दूरियाँ क्यूँ हुई? पर…
झलक अब तुम्हारी ये हल्की हुई
हैं इतनी दूरियाँ क्यूँ हुई? पर…

याद आती हैं मुझे वो जुगनुओं सी रातें
साथ जब चले थे हम कभी (साथ जब चले थे हम कभी)
अब ये आँखें ढूँढती हैं दिन में भी रोशनी
रोशनी ये गुमसुम हुई (mmm_hmm, yeah_yeah)

है दिया तुम्हारे सारे ख़्वाबों को मैं आसरा
फ़िर भी हो गया हूँ क्यूँ बुरा?
अब ये आँखें ढूँढती हैं तेरा ही एक पता
फ़िर से चल दिया है दिल मेरा

है मीलों चला मैं तुम्हारे लिए
हैं इतनी दूरियाँ क्यूँ हुई? पर…
झलक अब तुम्हारी ये हल्की हुई
हैं इतनी दूरियाँ क्यूँ हुई? पर…

थे सारे वादे अपने साथ रहने के
हैं इतनी दूरियाँ क्यूँ हुई? पर…
झलक अब तुम्हारी ये हल्की हुई
हैं इतनी दूरियाँ क्यूँ हुई? पर…

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...