kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

asha bhosle - o mere raja كلمات أغنية

Loading...

ओ मेरे राजा
ओ मेरे राजा
खफा ना होना

देर से आई, दूर से आई
मजबूरी थी फिर भी मैंने
वादा तो निभाया
वादा तो निभाया
ओ मेरी रानी
समझ गया मैं
वही पुराना
तेरा बहाना
देर से आना और ये कहना
वादा तो निभाया
वादा तो निभाया

इंतज़ार के इक इक पल का बदला लूँगा
ऐसा भी क्या
ये ना समझना आज भी ऐसे जाने दूँगा
ऐसा भी क्या
कितना सताया पहले उसका हिसाब दो
अँखियों में अँखियाँ डाल के जवाब दो
बचते बचाती,
बचते बचाती,
छुपते छुपाती
तुम क्या जानो कैसे आई
वादा तो निभाया.
ओ मेरे राजा
समझ गया मैं
वही पुराना
तेरा बहाना
देर से आना और ये कहना
वादा तो निभाया
वादा तो निभाया

बाहों के इन ज़ंजीरों में यूँ ना जकड़ो
हम जकड़ेंगे
मुड़ जाएगी मेरी कलाई हाथ ना पकड़ो
हम पकड़ेंगे
छोड़ो ना
नहीं
छोड़ो ना
ऐसे…

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...