asha bhosle & kishore kumar - main sitaron ka tarana كلمات الأغنية
मैं सितारों का तराना, मैं बहारों का फ़साना
लेके एक अँगड़ाई, मुझपे डाल नज़र, बन जा दीवाना
मैं सितारों का तराना, मैं बहारों का फ़साना
लेके एक अँगड़ाई, मुझपे डाल नज़र, बन जा दीवाना
रूप का तुम हो ख़ज़ाना, तुम हो मेरी जाँ, ये माना
लेकिन पहले दे दो मेरा पाँच रुपैया, १२ आना
पाँच रुपैया, १२ आना, मारेगा भैया, ना_ना_ना_ना
माल_ओ_ज़र भूलकर
दिल, जिगर, हमसे निशानी माँगो ना
दिलरुबा, क्या कहा?
दिल, जिगर क्या है, जवानी माँगो ना
तेरे लिए मजनूँ बन सकता हूँ
लैला, लैला कर सकता हूँ
चाहे ना मुँह ना देख लो, हाय
ख़ून_ए_दिल पीने को और लख़्त_ए_जिगर खाने को
ख़ून_ए_दिल पीने को और लख़्त_ए_जिगर खाने को
ये ग़िज़ा मिलती है लैला, ये ग़िज़ा मिलती है लैला
तेर दीवाने को, तेरे दीवाने को
ओ_हो_हो, जोश_ए_उलफ़त का ज़माना, लागे है कैसा सुहना
लेके एक अँगड़ाई, मुझपे डाल नज़र, बन जा दीवाना
मानता हूँ, है सुहाना जोश_ए_उलफ़त का ज़माना
लेकिन पहले दे दो मेरा पाँच रुपैया, १२ आना
पाँच रुपैया, १२ आना, मारेगा भैया, ना_ना_ना_ना
ग़म भुला, साज़ उठा
राग मेरे रूप के तू गाए जा
हाय, दुलरुबा, होय, दिलरुबा
हाँ, इसी अंदाज़ से फ़रमाए जा
गीत सुना सकता हूँ दादरा, गिनकर पूरे १२ मात्रा
चाहे ना मुँह ना देख लो, हाय
धीरे से जाना बगियन में
धीरे से जाना बगियन में रे
भँवरा, धीरे से जाना बगियन में
हो ये लल्ला डींग लल्ला
हो ये लल्ला, हाय
ओ_हो_हो, तू कला का है दीवाना, कम है क्या तुझको बहाना
लेके एक अँगड़ाई, मुझपे डाल नज़र, बन जा दीवाना
हाँ, ये अच्छा है बहाना, मैं कला का हूँ दीवाना
लेकिन पहले दे दो मेरा पाँच रुपैया, १२ आना
पाँच रुपैया, १२ आना, मारेगा भैया, ना_ना_ना_ना
बे_ख़बर प्यार कर
धन की दुनिया क्या है, ढलती छाया है
हाय_हाय_हाय, दिलरुबा, सच कहा
साँच तेरे प्यार, बाक़ी माया है
तेरे लिए जोगी बन सकता हूँ, जंगल_जंगल फिर सकता हूँ
चाहे ना मुँह ना देख लो, हाय
तेरी गठरी में लागा चोर
मुसाफ़िर जाग ज़रा, तू जाग ज़रा
तेरी गठरी में लागा चोर
मुसाफ़िर जाग ज़रा, तू जाग ज़रा
तेरी गठरी में लागा चोर, चोर
ओ_हो_हो, मैं हूँ तेरी जान_ए_जानाँ, आ मुझ ही से लौ लगाना
लेके एक अँगड़ाई, मुझपे डाल नज़र, बन जा दीवाना
जय गुरु, मैंने ये माना, तू है मेरी जान_ए_जानाँ
लेकिन पहले दे दो मेरा ১, ২, ৩, ৪, ৫ (हई) पाँच रुपैया, १२ आना
पाँच रुपैया, १२ आना, मारेगा भैया, ना_ना_ना_ना
पाँच रुपैया, १२ आना
१२ आना, १२ आना
كلمات أغنية عشوائية
- yun head - alphabet song كلمات الأغنية
- kasher quon - lil uzi vert كلمات الأغنية
- mente sabia crú - atrincherados كلمات الأغنية
- keta (ita) - dicono di me كلمات الأغنية
- suburban kids with biblical names - teenage poetry كلمات الأغنية
- maddiba - city of s.a. كلمات الأغنية
- cole du monde - make up my mind كلمات الأغنية
- j. scott may - the tide كلمات الأغنية
- righeira - disco volante كلمات الأغنية
- subconscio - guarda oltre كلمات الأغنية