
ash king, jubin nautiyal & pritam - meri tum ho (unplugged) كلمات أغنية
आधा तेरा, आधा मेरा, एक दिल बना
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये, ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
आधा तेरा, आधा मेरा, एक दिल बना
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये, ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे ना थी, वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी, वो जुस्तजू हो चली
क़िस्सा था क्या, क्या हो गया
मेरी तुम हो, तुम हो
तुम हो
कोई नग़मा सा गूँजे फ़िज़ा में
जैसे गुंचे खिले हों ख़िज़ाँ में
हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू
चलो, चल के तो देखें दो पल
कहें आज हसीं अपना कल
कभी हुआ नहीं, हुआ नहीं प्यार यूँ
पुल सा कोई बँधने लगा, रिश्ता हुआ
मेरी तुम हो
दिल से मेरे दिल तक तेरे रस्ता हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे ना थी, वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी, वो जुस्तजू हो चली
क़िस्सा था क्या, क्या हो गया
मेरी तुम हो
तुम जो मिले, आधा जो था, पूरा हुआ
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये, ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे ना थी, वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी, वो जुस्तजू हो चली
क़िस्सा था क्या, क्या हो गया
मेरी तुम हो
كلمات أغنية عشوائية
- carmine - double face كلمات أغنية
- nexe ft. sztywne gity - gang كلمات أغنية
- stripe - danger كلمات أغنية
- perdenin ardındakiler - zaman bir muamma كلمات أغنية
- delta rae - last words كلمات أغنية
- huy vạc - ngàn yêu thương về đâu كلمات أغنية
- j dilla - the shining pt. 1 (diamonds) - instrumental كلمات أغنية
- alizade - мудак كلمات أغنية
- chase ceglie - somehow, somewhere كلمات أغنية
- jakeriverabeats - play me كلمات أغنية