
arpit bala - chuppi كلمات أغنية
mm_
बैठा मैं, कह दो तुम सब कुछ
बैठा मैं, कह दो न।
बैठी तू… कह दो तुम सब कुछ
बैठी तू— कह दो ना, कह दो ना।
बैठा मैं, बैठी तू
चुप्पी की धुन गाते बस मैं और तू।
हल्के से देखो, आंखें ना भर आएं
इन झूठ को छेड़ के बैठे बस मैं और तू_
बातों ही बातों में तेरी आंखें कह रही हैं
तू डरती है जिन चीज़ों से, मैं उनकी ही सज़ा हूं।
तू चेहरा भी छुपा ले, तेरी चुप्पी भी है काफी
इस बदले तू बस कह दे, सब कुछ पे भी मैं खड़ा हूं।
tell me if you really f_ck with me, baby
cuz i don’t wanna see you stuck with me, ay
क्या तू जानती क्या सोचता मैं तेरे बारे?
या बस सुनती जो लोग बोले मेरे बारे।
क्या है प्यार, क्या है दर्द, क्या है दुख
क्या है झूठ तेरे लिए, क्या है सोचती अब तू?
क्या तू देगी मेरा साथ या तू रहना चाहती खुश?
क्या तू देखती वो दर्द जो छुपाए मेरी भूख?
क्या ये पचेगा तुझे कि रखूं वॉलेट में पैसे
और उसके पीछे तेरी फोटो, क्या तू समझेगी मेरी भूख?
क्या तू समझेगी वो चोट क्यों ये पैसे बदले रंग
क्या तू बदले देखे नोट, फिर तू बदले में दे चोट।
हां ये पचेगा नहीं तो मुझे बोल दे बताके
मैं ही बोल दूंगा तेरे लिए छोड़ दे सब आके।
क्या ही बचेगा, तू सोचती क्या तोड़ने से
क्या बटोर लेगी तू, वो भी क्या हाथ में थमा के?
बैठा मैं, बैठी तू
चुप्पी की धुन गाते, बस मैं और तू।
बैठा मैं (बैठा मैं), बैठी तू (बैठी तू)
चुप्पी की धुन गाते (धुन गाते), बस मैं और तू (ah_)
बातों ही बातों में तेरी आंखें कह रही हैं
तू डरती है जिन चीज़ों से, मैं उनकी ही सज़ा हूं।
तू चेहरा भी छुपा ले, तेरी चुप्पी भी है काफी
इस बदले तू बस कह दे, सब कुछ पे भी मैं खड़ा हूं।
كلمات أغنية عشوائية
- rise to fall - unknown presence كلمات أغنية
- rise to fall - infected wounds كلمات أغنية
- al jolson - when you were sweet sixteen كلمات أغنية
- pablo cruise - can't you hear the music كلمات أغنية
- catie curtis - world don't owe me كلمات أغنية
- claude francois - et je t'aime tellement (and i love you so) كلمات أغنية
- wisin yandel - mete presion كلمات أغنية
- claude francois - eloise كلمات أغنية
- abk - grind to the flow كلمات أغنية
- claude francois - il fait beau il fait bon (freedom come freedom go) كلمات أغنية