kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

arnab chakraborty & shreya ghoshal - wada raha كلمات أغنية

Loading...

वादा रहा…
वादा रहा प्यार से प्यार का

अब हम ना होंगे जुदा
वादा रहा प्यार से प्यार का
अब हम ना होंगे जुदा
ये मेरी धड़कनें सुन रहा है ख़ुदा

चाहे तुम्हें किस क़दर मेरा दिल
तुमको नहीं है पता
ये मेरी धड़कनें सुन रहा है ख़ुदा
वादा रहा…

दोनों जहाँ को भूला हूँ मैं
ऐसी लगी है तुझसे लगन
चाहे कहो इसे आवारगी
चाहे कहो इसे दीवानापन

दिल ने कहा, दिल ने सुना
मैंने तुम्हें दिलबर चुना
अब दूरियाँ ना रही दरमियाँ
क्या रंग लाई वफ़ा

ये मेरी धड़कनें सुन रहा है ख़ुदा
वादा रहा प्यार से प्यार का
अब हम ना होंगे जुदा
ये मेरी धड़कनें सुन रहा है ख़ुदा
देखा तुम्हें तो ऐसा लगा
मुझको मिला मंज़िल का पता
चलना है हमको अब साथ में
तुमसे जुड़ा मेरा रास्ता

मैंने तो ली है ये क़सम
पाऊँ तुम्हें जन्मों_जनम
सजदे किए मैंने शाम_ओ_सहर
माँगा है तुमको सदा

ये मेरी धड़कनें सुन रहा है ख़ुदा
हाँ, वादा रहा प्यार से प्यार का
अब हम ना होंगे जुदा
ये मेरी धड़कनें सुन रहा है ख़ुदा

वादा रहा, ये वादा रहा
प्यार से प्यार का, प्यार से प्यार का
वादा रहा, ये वादा रहा, प्यार से प्यार का
वादा रहा, ये वादा रहा, प्यार से प्यार का
वादा रहा, ये वादा रहा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...