
armaan malik - tere mere كلمات أغنية
ओ..
[तेरे मेरे दरमियां हैं
बातें अनकही
तू वहाँ है मैं यहाँ क्यूँ
साथ हम नहीं] x 2
फैसले जो किये
फासले ही मिले
राहें जुदा क्यूँ हो गयी
ना तू ग़लत, ना मैं सही
[ले जा मुझे साथ तेरे
मुझको ना रहना साथ मेरे] x 2
ले जा मुझे..
ले जा मुझे..
थोड़ी सी दूरियां हैं
थोड़ी मजबूरियां हैं
लेकिन है जानता मेरा दिल
हो.. इक दिन तो आएगा
अब तू लौट आयेगा तब
फिर मुस्कुराएगा मेरा दिल
सोचता हूँ यहीं
बैठे बैठे यूँही
राहें जुदा क्यूँ हो गयी
ना तू गलत, ना मैं सही
[ले जा मुझे साथ तेरे
मुझको ना रहना साथ मेरे] x 2
ले जा मुझे..
ले जा मुझे..
यादों से लड़ रहा हूँ
खुद से झगड़ रहा हूँ
आँखों में नींद ही नहीं है
हो.. तुझसे जुदा हुए तो
लगता ऐसा है मुझको
दुनिया मेरी बिखर गयी है
दोनों का था सफ़र
मंजिलों पे आकर
राहें जुदा क्यूँ हो गयी
ना तू गलत, ना मैं सही
[ले जा मुझे साथ तेरे
मुझको ना रहना साथ मेरे] x 2
ले जा मुझे..
ले जा मुझे..
सुन मेरे खुदा
बस इतनी सी मेरी दुआ
लौटा दे हमसफ़र मेरा
जाएगा कुछ नहीं तेरा
तेरे ही दर पे हूँ खड़ा
जाऊं तो जाऊं मैं कहाँ
तकदीर को बदल मेरी
मुझपे होगा करम तेरा..
كلمات أغنية عشوائية
- kathy mar - i am the locust كلمات أغنية
- kathy mar - crystal singer كلمات أغنية
- kathy mar - dancing on a clock كلمات أغنية
- kathy mar - one foot over the waterfall كلمات أغنية
- kathy mar - legend كلمات أغنية
- kathy mar - drink up the river كلمات أغنية
- kathy mar - the wild geese كلمات أغنية
- kathy mar - traveling song كلمات أغنية
- drake - dawn love كلمات أغنية
- sponge cola - tambay كلمات أغنية