armaan malik - chale aana كلمات الأغنية
[verse 1]
जुदा हम हो गए, माना
मगर ये जान लो, जाना
जुदा हम हो गए, माना
मगर ये जान लो, जाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा
ये बातें दिल में ना लाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
[verse 2]
था कौन मेरा? एक तू ही था
साँसों से ज़्यादा जो ज़रूरी था
तेरे लिये मैं कुछ नहीं, लेकिन
मेरे लिये तू मेरा सब कुछ था
“नहीं जाना भुला कर के,” ये बातें तुम ही कहते थे
रही खुशियाँ नहीं मेरी, के तुम भी वक्त जैसे थे?
तुम्हारा था, रहेगा भी
करें क्या, दिल है दीवाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
[instrumental break]
[bridge]
मैंने तुम्हारी बात मानी है
मैंने मनाया दिल को है कैसे?
अब से रहो तुम खुश, जहाँ भी हो
मेरा-तुम्हारा था भी क्या, वैसे?
[hook]
भले दूरी रहे जितनी निगाहों से, निगाहों की
मगर ख्वाबों की दुनिया में मिलूंगा तुमसे रोज़ाना
[outro]
यहीं तक था सफ़र अपना
तुम्हें है लौट कर जाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
كلمات أغنية عشوائية
- layth - unconditional favors كلمات الأغنية
- acathexis - the other كلمات الأغنية
- riffobia - legions from hell كلمات الأغنية
- estione - прослушка (wiretapping) كلمات الأغنية
- sickgoat - invisible tears كلمات الأغنية
- love in reverse - year of the dog كلمات الأغنية
- lâm hùng - phận con gái كلمات الأغنية
- del water gap - doll house - live كلمات الأغنية
- bear in the big blue house - when i find the great lost cheese كلمات الأغنية
- holy water (tx) - sunflower كلمات الأغنية