
armaan khan, vishal mishra & kaushal kishore - qubool كلمات أغنية
[intro]
मिला आसमाँ से कोई नूर, कोहिनूर दस्तूर मेरा
लो, आज से हुआ मैं सदियों को तेरा
[verse 1]
देखो, ज़रा देखो, नाम तेरा लिखा है
मेरा, है जो मेरा, सब तेरा हो चुका है
दिल पे अब ना ज़ोर कोई, हर क़दम तेरी ओर है
साँस है खुशबू भरी, हर रास्ता अब फूल है
[chorus]
कोई शर्त हो या दर्द हो, ये राब्ता क़बूल है
हर साँस है खुशबू भरी, हर रास्ता क़बूल है
कोई शर्त हो—
[post_chorus]
क़बूल तेरी ज़िद है सारी, सारी बातें क़बूल हैं
क़बूल सारे दिन तुम्हारे, सियाह रातें क़बूल हैं
[verse 2]
तू, साये_बा तू, तेरी छाँव में खुद को भुलाकर झूम लूँ
ओ, यूँ तेरा हूँ, तू दर्द दे तो दर्द को भी चूम लूँ
मुस्कुराना है तुझ ही से, तुझसे ही आराम है
तू नहीं तो मैं नहीं हूँ, ज़िंदगी तेरे नाम है
[chorus]
तू ना तो मैं बेमायने, होना मेरा ही फ़िज़ूल है
कोई शर्त हो या दर्द हो, ये राब्ता क़बूल है
[bridge]
है इश्क़ में जब डूबे हम
ग़म भी मिले तो कैसा ग़म
तेरा सही, तेरा ग़लत
तेरा झूठ भी तो क़बूल है
अच्छा बुरा क्या तौलना
क्या मशवरा, क्या सोचना
महबूब होता है ख़ुदा
यही इश्क़ का उसूल है
[non_lyrical vocals]
كلمات أغنية عشوائية
- the loud family - just gone كلمات أغنية
- j. rosevelt - motel coma كلمات أغنية
- platinum purge - 'kanan's jedi temple' diss track كلمات أغنية
- lilkris - dimes كلمات أغنية
- angela winbush - sharp كلمات أغنية
- emotionplug - bolt usain كلمات أغنية
- sandra kolstad - rooms كلمات أغنية
- the mountain goats & john vanderslice - scorpio rising كلمات أغنية
- jody and the creams - tree rings كلمات أغنية
- mc flo - daami daami daami كلمات أغنية