
arko, tulsi kumar - aaina كلمات أغنية
मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही इक मायना
तू चाहे इल्ज़ाम दे, या फ़िर कर ले गिला
सहूँगा हर दर्द मैं, जो मुझे बस तू मिला
मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
तू हैं जहाँ पे मेरी जुस्तजू
होके तुझसे ही तो रू-ब-रू मुझे मरहम मिला
और तभी तेरी आँखों से उतरी हँसी
मेरे होंठो पे आ के बसी, मुझे हमदम मिला
मेरे हाथों की इन लकीरों में बस जा
मैं आया तुझे थामने-थामने
मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
बस यूँ तेरी बाहों में बैठी रहूँ
राज़ दिल के तुझी से कहूँ
तो चले सिलसिला
जो कभी इक लम्हा लगे इक सदी
मैं दोबारा बनूँ अजनबी, मुझे ख़ुद से मिला
कहानी ये दो रूह के कश्मकश की
लिखी हैं इसी शाम ने
मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
كلمات أغنية عشوائية
- vedo hamšić - menuet tvist كلمات أغنية
- fouki - talk to me كلمات أغنية
- dinnerush - elegy of an advent كلمات أغنية
- mcrad - words of life كلمات أغنية
- kate rusby - sweet chiming bells كلمات أغنية
- batbra1n - it smells like something died كلمات أغنية
- muto (pol) - 1989 كلمات أغنية
- vilardz - do you really mean it? كلمات أغنية
- slimey tay - slime city كلمات أغنية
- ogie alcasid - anyone can see كلمات أغنية