kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

arko pravo mukherjee - savera كلمات أغنية

Loading...

देखना कैसे बादलों से यूँ
निकल रहा है सवेरा
कह रही है ये फलक ज़मीन के ये

दिल मेरा अब हुआ तेरा

ज़रा देखना कैसे बादलों से यूँ
निकल रहा है सवेरा
कह रही है ये फलक ज़मीन के ये
दिल मेरा अब हुआ तेरा

तुझसे सुकून है फ़िज़ा में
लौट गया तूफ़ान
सौ दर्द की एक तू दवा है
सौ शाम का एक फरमान

सुन ज़रा रूक दे ये लम्हा बस यहीं
ज़रा देखना कैसे बादलों से यूँ
निकल रहा है सवेरा
कह रही है ये फलक ज़मीन के ये
दिल मेरा अब हुआ तेरा

ज़िक्र तेरा है हवा में
जबसे है तू अरमान
मैं चलता रहूँगा जहां तक
कदमो के तेरे हो निशाँ

अब तोह ये ज़िन्दगी बस तेरे नाम की
ज़रा देखना कैसे बादलों से यूँ
निकल रहा है सवेरा
कह रही है ये फलक ज़मीन के ये
दिल मेरा अब हुआ तेरा

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...