
arko feat. tulsi kumar & neha kakkar - aaina (from "the body") كلمات أغنية
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
तू चाहे इल्ज़ाम दे, या फ़िर कर ले गिला
सहूँगा हर दर्द मैं जो मुझे बस तू मिला
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
तू है जहाँ पे मेरी जुस्तजू
होके तुझसे ही तो रू_ब_रू मुझे मरहम मिला
और तभी तेरी आँखों से उतरी हँसी
मेरे होंठो पे आ के बसी, मुझे हमदम मिला
मेरे हाथों की इन लकीरों में बस जा
मैं आया तुझे थामने, थामने
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
बस यूँ तेरी बाँहों में बैठी रहूँ
राज़ दिल के तुझी से कहूँ, तो चले सिलसिला
जो कभी एक लमहा लगे एक सदी
मैं दोबारा बनूँ अजनबी, मुझे ख़ुद से मिला
कहानी ये दो रूह के कश्मकश की
लिखी है इसी शाम ने
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
كلمات أغنية عشوائية
- astr - crumble كلمات أغنية
- bloodboil - self devourment كلمات أغنية
- emilio rojas - fire squad freestyle كلمات أغنية
- young scooter - same life كلمات أغنية
- monty - not poppin' كلمات أغنية
- hakeem ture - i ain't mad at cha remix كلمات أغنية
- kid vinil - sou boy كلمات أغنية
- 4oz slaughter - no audio كلمات أغنية
- novicain road - a fool's gold lullaby كلمات أغنية
- abra - fruit كلمات أغنية