
arijit singh - thodi jagah كلمات أغنية
Loading...
[verse 1]
थोड़ी जगह देदे मुझे, तेरे पास कही रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनु और दूर कही ना जाऊँ मैं
अपनी ख़ुशी देके मैं तुझे, तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मैं
[chorus]
मिला जो तू यहाँ मुझे, दिलाऊँ मैं यक़ीन तुझे
रहूँ होके तेरा सदा, बस इतना चाहता हूँ मैं
थोड़ी जगह देदे मुझे, तेरे पास कही रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनु और दूर कही ना जाऊँ मैं
[verse 2]
हूँ बेसहारा तेरे बिना मैं, तू जो न हो तो मैं भी नहीं
देखूँ तुझे यारा जितनी दफ़ा मैं, तुझपे है आता मुझको यक़ीन
सबसे मैं जुदा होके अभी तेरी रूह से जुड़ जाऊँ मैं
[chorus]
मिला जो तू यहाँ मुझे, दिलाऊँ मैं यक़ीन तुझे
रहूँ होके तेरा सदा, बस इतना चाहता हूँ मैं
थोड़ी जगह देदे मुझे, तेरे पास कही रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनु मैं और दूर कही ना जाऊँ मैं
كلمات أغنية عشوائية
- brazzaville - old folks كلمات أغنية
- bride - bang goodbye كلمات أغنية
- bo diddley - oh yea كلمات أغنية
- bromheads jacket - land of the brave كلمات أغنية
- jenn johnson - god i look to you كلمات أغنية
- beanie sigel - philly's finest كلمات أغنية
- brazzaville - blue candles كلمات أغنية
- bang - future shock كلمات أغنية
- blutengel - ice angel كلمات أغنية
- bob rivers - i can't ski babe كلمات أغنية