kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

arijit singh - sukoon mila كلمات أغنية

Loading...

मिला हूँ अब जो तुम से
है दिल को मेरे, क़सम से
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला

तुझे है पाया रब से
है दिल को मेरे, क़सम से
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला

हर पल हसीं सा हुआ है
साँसों को तूने छुआ है
बढ़ीं तुझसे नज़दीकियाँ
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला

मिला हूँ अब जो तुम से
है दिल को मेरे, क़सम से
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला

जब से जुड़ा तुझसे जिया
चैन_ओ_क़रार दिल को मिला

जब से जुड़ा तुझसे जिया
चैन_ओ_क़रार दिल को मिला
जब भी रहूँ संग तेरे
भूलूँ हर ग़म, शिकवा, गिला

तेरे इश्क़ का ही नशा है
मेरी रूह तक में बसा है
तूने आँखों से जो छुआ
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला
मिला हूँ अब जो तुम से
है दिल को मेरे, क़सम से
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...