
arijit singh - saware lyrics
पहले क्यूँ ना मिले हम
तन्हाँ ही क्यूँ जले हम
मिल के मुक़म्मल हुए हैं
या थे तन्हाँ भले हम
साँवरे
साँवरे
साँवरे
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
सुन बैरिया साँवरे
सुन बैरिया सांवरे
पल-पल गिन के गुज़ारा
मानों कर्ज़ा उतारा
तुमसे मुनासिब हुआ है
फिर से जीना हमारा
साँवरे
साँवरे
साँवरे
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
सुन बैरिया साँवरे
सुन बैरिया सांवरे
ढलती रात का इक मुसाफ़िर
सुबह अलविदा कह चला
जीते जी तेरा हो सका ना
मर के हक़ अदा कर चला
वो ओ (ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ)
वो ओ (इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ)
वो ओ (ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ)
वो ओ (इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ)
सुन बैरिया साँवरे
सुन बैरिया सांवरे
كلمات أغنية عشوائية
- axenstar - all i could ever be lyrics
- axenstar - abandoned lyrics
- axenstar - blackout lyrics
- axenstar - blind leading the blind lyrics
- axenstar - children forlorn lyrics
- axenstar - death denied lyrics
- axenstar - confess thy sins lyrics
- axenstar - don't hide your eyes lyrics
- axenstar - enchantment lyrics
- axenstar - far from heaven lyrics